सुल्तानपुर। स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह के प्रभार वाले जिले में डॉक्टरों और तीमारदार के बीच विवाद

सुल्तानपुर आज स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह के प्रभार वाले जिले सुल्तानपुर में डॉक्टर और तीमारदारों के बीच हुआ विवाद। गुरुवार रात इसकी बानगी जिला अस्पताल में देखने को मिली।

सुल्तानपुर (Sultanpur) आज स्वास्थ्य मंत्री जेपी सिंह के प्रभार वाले जिले सुल्तानपुर में डॉक्टर और तीमारदारों के बीच हुआ विवाद। गुरुवार रात इसकी बानगी जिला अस्पताल में देखने को मिली। डॉक्टरों के बताये अनुसार इमरजेंसी में नशे में धुत युवकों ने दो चिकित्सकों के साथ अभद्रता करते हुए उनसे हाथापाई किया। सूचना पर पहुँची पुलिस और पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल शुरु कर दिया है।

इसे भी पढ़ें – Ayushman Khurrana और Vaani Kapoor की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ ने पहले दिन किया इतने लाख का कलेक्शन

बताते चले कि पूरा मामला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अंदर का हैं। डॉक्टरों के अनुसार नशे में धुत युवकों ने डॉक्टरों से अभद्रता किया। इमरजेंसी में ड्यूटी दे रहे डॉ मनीष यादव ने बताया कि दो युवक बुलेट से जिला अस्पताल आए थे। उन्होंने बताया कि एक युवक शादी में डांस आदि कर रहा था जिससे उसकी कोहनी में चोट आ गई थी। वो नशे में था अस्पताल में आते ही उसने अभद्रता शुरु कर दिया। मेरी कुर्सी पर जाकर बैठ गया। तभी सीनियर चिकित्सक डॉ एससी गुप्ता आए उन्होंने उससे पूछा और कहा की अभी इंजेक्शन लगवा देते हैं। तब तक वो उनसे उलझ गया और उन पर हाथ उठा लिया। जिस वजह से वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा।

पुलिस हिरासत में युवक

तो वहीं अभद्रता करने वाले युवक ने पुलिस हिरासत में आने के बाद डॉ. गुप्ता पर यह आरोप लगाए हैं कि अगर मां को गाली दोगे तो हम तुम्हें साहब नहीं कहेंगे। डॉक्टर मनीष ने यह भी बताया है कि साथी को पिटता देख दूसरा युवक बुलेट में चाभी लगाकर मौके से भाग निकला है। पकड़ा गया युवक कूरेभार थाना क्षेत्र का निवासी है। देखना यह है कि पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपी को कितना सच मानती हैं और डॉक्टरों को कितना सच मानती हैं ये तो अब पुलिस की जांच का विषय है कीवो किसको दोषी मानती हैं।

रिपोर्टर – संतोष पांडे

Related Articles

Back to top button