सुल्तानपुर : फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये लाखों रुपये की जमीन का बैनामा

फर्जी ढंग से बैनामा करने वाले दो जालसाजों को भी भूस्वामी के समक्ष प्रस्तुत किया।जबकि उनका तीसरा सहयोगी मौके से नदारद रहा।

सुल्तानपुर : जयसिंहपुर (सुल्तानपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र में फर्जी  प्रमाण पत्र प्रस्तुतकर दूसरे की जमीन को बेचने का मामला सामने आया है।मामला तब उजागर हुआ जब क्रेता के एक गवाह ने फर्जी दस्तावेज के जरिये हो रहे बैनामे की जानकारी असली भूस्वामी को दी।।तो पता चला जमीन का मुख्य स्वामी मौके पर दिल्ली में निवास कर रहा है,इसकी जानकारी मिलते ही मुख्य खाताधारक के होश उड़ गए। और वह दिल्ली से चलकर जयसिंहपुर तहसील पहुंचा और बैनामे की नकल निकलवाने पर असलियत उजागर हुई ।भूस्वामी ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने की पुलिस से की है।

सहयोगियों की मदद से बनवा लिए फर्जी प्रमाण पत्र

बताते चलें कि पूरा मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कटराचुग्ग्घुपुर गांव से जुड़ा हुआ है। कटराचुग्घूपुर गांव निवासी नंदकिशोर पुत्र रामकेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि वह वर्तमान समय दिल्ली में निवास करता है। और उसके नाम से तहसील क्षेत्र के चौरे गांव में गाटा संख्या -92 /0.152हे.ज़मीन दर्ज है ।जिसमे से 141.3 वर्गमीटर जमीन का बैनामा तहसील क्षेत्र के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर लमौली गांव निवासी भइयाराम पुत्र श्रीराम अपने दो अन्य सहयोगियों की मदद से भूस्वामी के नाम से फर्जी प्रमाण पत्रों को तैयार कराकर बीते 27 जुलाई दिन बुधवार को शैलखा गांव निवासी क्रेता कुम्भावती पत्नी राम चरित्र वर्मा के नाम जयसिंहपुर उपनिबंधक कार्यालय में बैनामा कर दिया।

फर्जी ढंग से बैनामा करने वाले दो जालसाज

तो वहीं इसकी जानकारी भूस्वामी को तब हुई जब क्रेता पक्ष के एक गवाह तौकीर अहमद पुत्र वकीलुद्दीन निवासी शैलखा ने जमीन के वास्तविक भूस्वामी नन्दकिशोर को जरिये फोन उसके नाम से दर्ज जमीन का फर्जी साक्ष्यों के जरिये बैनामा करने वालो की जानकारी दी।जिसे सुनते ही दिल्ली में मौजूद वास्तविक भूस्वामी के होश उड़ गए।और वह तत्काल दिल्ली से चलकर गुरुवार को जयसिंहपुर तहसील पहुंचा।जहाँ पर क्रेता पक्ष के एक गवाह तौकीर अहमद ने फर्जी ढंग से बैनामा करने वाले दो जालसाजों को भी भूस्वामी के समक्ष प्रस्तुत किया।जबकि उनका तीसरा सहयोगी मौके से नदारद रहा।

फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये लाखों रुपये की जमीन का बैनामा

तहसील पहुंचकर भूस्वामी नन्द किशोर वर्मा ने जयसिंहपुर उपनिबन्धक कार्यालय से फर्जी ढंग से लिखे गए बैनामे की नकल निकलवा करके इस मामले से सम्बंधित क्रेता, बिक्रेता व गवाहो के विरुद्ध पुलिस को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर मामले से अवगत कराया और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।साथ ही साथ फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये लाखों रुपये की जमीन का बैनामा लिखने वाले फर्जी बिक्रेता के आधार कार्ड व अन्य का सही से सत्यापन न होना उपनिबंधक कार्यालय की लापरवाही उजागर करता है।जिससे रजिस्ट्री आफिस में दूसरे की जमीन का बैनामा आसानी से हो गया।यदि इस मामले में गवाह ने शक के आधार पर वास्तविक भूस्वामी को फोन न किया होता तो तय समय के बाद फर्जी ढंग से लिखी गई उक्त लाखो रुपये के जमीन की वरासत भी हो जाती।

जिसके बारे में वास्तविक भू स्वामी को पता भी न चलता। इस संबंध में जयसिंहपुर उपनिबंधक कार्यालय प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी करने पर बताया कि प्रस्तुत साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर बैनामा किया गया है।

Related Articles

Back to top button