सुल्तानपुर: मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की हुई मौत, मामले ने लिया राजनैतिक रुप,पूर्व सपा विधायक बोले-बीजेपी…

खबर सुल्तानपुर से है जहां शहर के पॉश एरीये पीडब्लूडी क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है़।

खबर सुल्तानपुर से है जहां शहर के पॉश एरीये पीडब्लूडी क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है़। शुक्रवार को पूर्व सपा विधायक अनूप संडा ने मीडिया में बयान दिया कि, पिछले 6-7 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से समाज में जो उग्रता और अहंकार बढ़ा है़ उसका परिणाम ये घटना है़।

बताते चले कि शुक्रवार को पूर्व सपा विधायक अनूप संडा ने पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा से मुलाकात किया। उन्होंने खुर्शीद अहमद उर्फ पप्पू मर्डर केस में पुलिस के द्वारा धारा 304 में मुकदमा दर्ज किया है़। हमने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है़ कि ऐसी घटनाओं में त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में किसी को ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का साहस न हो।

ऐसी घटनाओं से समाज में आपसी सदभावना छिन्न-भिन्न होने का भय है़ और दूसरी तरफ समाज में जो लोग बहुत निचले स्तर पर जिंदगी जी रहे हैं उनके साथ कोई ताकतवर आदमी ऐसे न करने पाए इसलिए पुलिस का उत्तरदायित्व है़ की ऐसा संदेश दे कि जिससे दुबारा ऐसी घटना न हो।

तो वहीं इस मामले में पीस पार्टी के अवध प्रांत के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता आरिफ हाशमी ने शासन और प्रशासन पर निशना साधते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस की लगाई आग आज हमारे सुलतानपुर तक पहुंच गयी है। सुलतानपुर की अमनपसंद जनता के लिए ये एक शर्मनाक घटना है ।

इस जिले मे हमेशा गंगा जामुनी तहज़ीब का माहौल रहा है अगर आज यहां दाढ़ी और टोपी देखकर ऐसी घटना घटित हुई है तो उसका जिम्मेदार शासन और प्रशासन है और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुलतानपुर में इतनी वीभत्स हत्या के बावजूद पुलिस द्वारा सिर्फ 304 में मुकदमा दर्ज करना कहीं ना कहीं अराजकतत्वों को संरक्षण देने का काम कर रही है और ऐसे मामलों को आगे बढ़ावा देने का रस्ता खोल रही है। उन्होंने इस घटना में शामिल अराजकतत्वों के खिलाफ NSA लगाया जाने की मांग किया है़।

बताते चले कि कोतवाली नगर के ईदगाह घरहां मोहल्ले के निवासी तौफीक अहमद का पुत्र खुर्शीद अहमद उर्फ पप्पू मानसिक रुप से विक्षिप्त था। 22 जून की शाम वो घर से निकला और वापस नही लौटा। कई घंटे बाद परिवारीजनों को सूचना मिली कि पप्पू को पीडब्लूडी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुछ अराजकतत्वों ने बुरी तरह मारा-पीटा है़ उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो कुछ देर के इलाज के बाद पप्पू ने दम तोड़ दिया।

आरोप है़ कि इसके बाद से पुलिस निरंतर मामले को दबाने में जुटी रही। गुरुवार को जब परिजन ने इस मामले में तहरीर लेकर कोतवाली नगर पहुँचे तो गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली।

तो वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा का कहना है़ कि मृतक खुर्शीद अहमद उर्फ पप्पू पुत्र तौफीक अहमद मानसिक रूप से विक्षिप्त था, 22जून को शाम के समय पीडब्लूडी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खुर्शीद उर्फ पप्पू के द्वारा कुछ कहने पर आराजकतत्वो के द्वारा मारपीट की गयी थी जिससे वह घायल हो गया था। 108 एंबुलेंस से उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर हिमांशु पाण्डेय नाम के युवक के विरुद्ध धारा 304 के तहत मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button