सुलतानपुर : पुलिस के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की हुई शुरुआत

पुलिस के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की जिला अस्पताल सुलतानपुर में शुरूआत हुई।

पुलिस के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की जिला अस्पताल सुलतानपुर में शुरूआत हुई। कोविड महामारी के खिलाफ सुरक्षा के लिए टीका लगवाने वाले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पहल करते हुए इस अभियान में हिस्सा लेकर पहला टीका लगवाया।

ये भी पढ़ें – हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर लगाए ये गंभीर आरोप, सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज दिनांकः05-02-2021को पुलिस के फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की जिला अस्पताल सुलतानपुर में शुरूआत हुई। कोविड महामारी के खिलाफ सुरक्षा के लिए टीका लगवाने वाले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पहल करते हुए इस अभियान में हिस्सा लेकर पहला टीका लगवाया गया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि जब कोविड महामारी अपने चरम पर थी, मै स्वयं अक्टूबर 2020 में कोरोना से पीडित हुआ था फिर स्वस्थ्य लाभ हुआ । आज कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मेरा और भी आत्मविश्वास बढा गया है, कोरोना के समय लॉकडाउन के दौरान पूरी पुलिस फोर्स ने निरंतर अग्रिम पंक्ति में रहकर लगातार कार्य किया है। प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हमारे प्रत्येक अधिकारी और जवान ने निडर होकर गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी और बुजुर्गों की देखभाल करना सुनिश्चित किया। लॉकडाउन में पुलिस का मानवीय व मित्र पुलिस का चेहरा सामने आया तथा पुलिस के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली।

इसके बाद उन्होंने कोरोना से जंग जीतने के लिए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आगे आएं और आने वाले दिनों में टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें ताकि किसी के मन में टीकाकरण को लेकर कोई भ्रम की स्थिति न रहे!

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button