सुलतानपुर : आपसी भाईचारा का पाठ पढा़ गए सिने अभिनेता अली खान

सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ वाराणसी अमहट चौराहा स्थित दोस्ती अड्डा रेस्टोरेन्ट के उद्घाटन के अवसर पर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अली खान पहुंचे, उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा की ये देश सभी का है।

सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ वाराणसी अमहट चौराहा स्थित दोस्ती अड्डा रेस्टोरेन्ट के उद्घाटन के अवसर पर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अली खान पहुंचे, उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा की ये देश सभी का है। यहा रहने वाले एक दूसरे के सुख दुख के साथ है।

यह भी पढ़ें- 10th 12th exam date 2021 : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का हुआ ऐलान, डेटशीट…

देश मुहब्बत व प्यार से तरक्की के रास्ते पर बढ़ेगा। इंडस्ट्री में नशे के कारोबार व सेवन के सवाल पर ऐक्टर अली खान ने कहाकि फिल्म इंडस्ट्री लाइमलाइट की दुनियां हैं। इसलिए यहा कम चीजो को ज्यादा बताकर दुष्प्रचार किया जाता है। उन्होने कहा की मैं ४० साल से भी अधिक समय से इंडस्ट्री में हूँ। लेकिन नशा तो क्या मैने आज तक सिगरेट भी नही पिया है। अभिनेता अली खान ने सादगी भरे लहजे में कहा की इंडस्ट्री में हीरो बनने आया था। लेकिन गाडफादर न होने के कारण विलेन बन गया। वैसे “मैं आदमी अच्छा हूं” अबतक सैकड़ों सफल फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता बेहद सादगीपूर्ण दिखाई दिये।

Report- Santosh pandey

Related Articles

Back to top button