सुल्तानपुर : तथाकथित डॉक्टर की गुंडई, नाली के विवाद को लेकर किया लाठी-डंडों से मारपीट

खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का न्याय नहीं मिला ,चोटिल की हालत नाजुक

आज कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीपुर गांव (village) के ही रहने वाले राधेश्याम उपाध्याय पुत्र जटाशंकर उपाध्याय ,देवनारायन, पियुष, सीताराम,सुतगण जटाशंकर उपाध्याय ने अपने समर्थकों के साथ-गांव के ही रहने वाले गायत्री शुक्ला की पक्की दीवार को गिरा रहे थे।शिकायत कर्ता गायत्री शुक्ला के मना करने पर उक्त दोषी लोगों ने गायत्री शुक्ला पत्नी सुरेश चंद शुक्ला महिला के घर में घुसकर महिला के पुत्री अंशिका शुक्ला को मां बहन की गाली गलौज देते हुए, लाठी डंडे से मारा पीटा।

 

जब महिला ने अपनी पुत्री अंशिका शुक्ला को बचाने के लिए दौड़ी तो उसको लाठी डंडे से मारपीट कर उक्त लोगो ने मरणासन कर दिया। जब तक हल्ला गुहार मचाने पर गांव वाले इकट्ठा होते तब तक शिकायतकर्ता महिला की पुत्री को मारकर मरणासन्न कर दिया था। और महिला शिकायतकर्ता की पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए हत्या करवा देने के लिए धमकी भी देने लगा। वहीं चोटिल की मां गायत्री शुक्ला ने थाना कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र देकर अपने विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बताते चलें कि वही घायल महिला ने कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र अभियोग पंजीकृत करने हेतु दिया है। लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई है। शिकायतकर्ता की पुत्री का इलाज इस समय जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जहां डॉक्टरों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि चोटिल की हालत नाजुक है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का न्याय नहीं मिला है ।अब देखना यह है कि क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं। इस घटना से कहीं ना कहीं कोतवाली देहात की पुलिस की कार्यशैली पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। आखिरकार पीड़ित परिवार को न्याय क्यों नहीं मिल रहा न्याय।

तो वही पीड़ित महिला के पति की माने तो क्षेत्र के रहने वाले एक तथाकथित डॉ जिसके पास कोई डिग्री नही है फ़र्जी तरीके से डाक्टरी कर रहा है और हम सब को निरंतर आये दिन परेशान किया करता है !

आशीष कुमार शुक्ला पीड़ित महिला का पति

रिपोर्टर : सन्तोष पाण्डेय

Related Articles

Back to top button