सुल्तानपुर: जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मनाया गया काला दिवस
खबर सुल्तानपुर से है जहां अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, सुल्तानपुर के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर 'खेती बचाओ-लोकतंत्र बचाओ' नारे के साथ काला दिवस मनाया गया।
खबर सुल्तानपुर से है जहां अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, सुल्तानपुर:के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ‘खेती बचाओ-लोकतंत्र बचाओ’ नारे के साथ काला दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा गया।
बताते चलें कि इस अवसर पर समिति के संयोजक शारदा प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि किसान आंदोलन के छः माह पूरे हो चुके है,लेकिन सरकार किसानों की मांग न मानकर तानाशाही रवैया अपना रही है।यह किसानों और लोकतंत्र का अपमान है।किसान अपनी मांगों पर लगातार संघर्ष चलाते रहेंगें।किसान नेता राधेश्याम वर्मा ने कहा कि खेती विरोधी इन काले कानूनों को लागू कर सरकार आम जनता की रोटी को पूंजीपतियों की तिजोरी में बंद करना चाहती है। किसानों की यह लड़ाई आम जनता की रोटी को बचानें की लड़ाई है।हम लड़ेंगें-हम जीतेंगे।
तो वही किसान नेता रामप्यारे वर्मा ने कहा कि धान की रोपाई के बाद आने वाले दिनों में किसान आंदोलन और तेज किया जायेगा।राजबहादुर यादव ने कहा कि सरकार ने धान की फसल की MSP घोषित की है,लेकिन हम सभी को पता है कि गरीब किसान क्रय केंद्रों पर कितना धान बेंच पायेगा।इसलिए किसान आंदोलन की मांग है कि MSP को कानूनी दर्जा दिया जाये,जिससे किसान किसी भी व्यापारी को MSP पर अपना धान या अन्य फसल बेंच सके और अपनी आर्थिक हालात को ठीक कर सके।
मो.सैफ ने कहा कि यह किसान आंदोलन इस तानाशाही सरकार के खिलाफ़ एक इबादत लिखेगा।रमाशंकर चौधरी ने कहा कि काले कानूनों को वापस लिए जानें और MSP को कानून बनाये जाने की मांग के पूरा होना तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
बताते चलें कि आज के आंदोलन का समर्थन SFI/AISF/DYFI/AIYF आदि छात्र-युवा संगठनों ने भी किया।आंदोलन का नेतृत्व जवाहर लाल,मो. नईम,रामबहादुर यादव,शफीक,संतोष पाण्डेय(एडवोकेट),विवेक सिंह, शशांक पाण्डेय, मो.सैफ हामिद अली खान,.सौरभ मिश्रा, श्रीकृष्ण बरनवाल,शकील रजा, राममूरत वर्मा,विनोद,मो. निज़ामुद्दीन आदि ने
किया।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :