सुल्तानपुर : कालाबाज़ारी कर बैक डोर से बिक रही बियर

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज बियर की दुकान बंद होने के बाद बगल के दरवाजे से हो रही डिलीवरी

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज बियर की दुकान बंद होने के बाद बगल के दरवाजे से हो रही डिलीवरी, लिया जा रहा अतिरिक्त मुनाफा,की जा रही कालाबाज़ारी शासन प्रशासन बेखबर!

बताते चलें कि सरकारी बियर-शराब की शॉप पर बिक्री का समय सरकार ने निर्धारित कर रखा है। रात दस बजे के बाद दुकानो से बिक्री पर पाबंदी है। लेकिन शहर स्थित एक दुकान का वीडियो सामने आया है। जिसमें संचालक बैक डोर से धड़ल्ले से बियर बेच रहा है।

दरअसल यह मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र शाहगंज चौकी क्षेत्र के राहुल चौराहे का है। यहां दिलीप कुमार जायसवाल के नाम बियर की दुकान का लाईसेंस है। जहां दुकान के पीछे के रास्ते होते हुए बगल के घर से देर रात खुलेआम बियर की बिक्री हो रही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहकों को रात 10 बजे के बाद अतिरिक्त मुनाफा लेकर केन बियर की बोतल दिया जा रहा।

यही नहीं ग्राहक आते रहे और अंदर से डिलीवरी दी जाती रही। वीडियो में बाहर खड़ा एक व्यक्ति जो बियर की दुकान चलाता है वो पैसा ले रहा था। यह जानकारी आबकारी महकमा को भली-भांति है। लेकिन क्षेत्रीय इंचार्ज से लेकर जिला आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से या खेल बदस्तूर चल रहा है!

तो वहीं जिला आबकारी महकमे के सिटी इंचार्ज की मिली भगत से शहर के कई सरकारी ठेके पर अराजकता व्याप्त है। शहर के गोपाल दास पुल स्थित देशी शराब के ठेके पर युवती के शराब पीने का मामला पूर्व में प्रकाश में आया था। इसके अलावा दरियापुर स्थित ओवर ब्रिज के पास बियर की दुकान से लेकर शहर के कई क्षेत्रों में काफी रात तक नशेड़ियों की हुड़दंग बनी रहती है। जिससे क्षेत्र का वातावरण ख़राब हो रहा है और शरीफ़ लोगों का घर से निकलना आना जाना दूभर हो गया है!

Related Articles

Back to top button