सुल्तानपुर : बारिस के कहर से मिटटी की जर्जर दीवार गिरी , मलबे में दबी आठ साल की बच्ची
इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया, काश इस गरीब को मिला होता पी एम आवास |
कुदरत का कहर पानी बन कर इस कदर बरपा की सोते समय मिट्टी की बनी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी जिसमें आठ साल की मासूम की दबकर दर्दनाक मौत हो गई |
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज कुड़वार थाना क्षेत्र में सोते समय हुई मौत एक दर्दनाक मौत मिट्टी की बनी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी जिसमे आठ साल की मासूम की दबकर दर्दनाक मौत हो गई |इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया, काश इस गरीब को मिला होता पी एम आवास |
पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र का है जहाँ इस बार हो रही मूसलाधार बरसात से जहाँ हर तरफ पानी ही पानी है और इस बरसात ने तो सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दिया है।जहाँ उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक गरीब परिवार को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला था। इस बीच कुदरत का कहर बारिश बन कर इस कदर बरपा की उस गरीब की कच्ची दीवार ढह गई,दुर्भाग्य ये हुआ कि घर में सो रही आठ साल की मासूम की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम सा छा गया है।
घटना जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत शादीपुर गांव की है। जहाँ गांव के निवासी राम करन प्रजापति के घर गरीबी के बावजूद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। और शनिवार को रोज की तरह परिवार खा पीकर सो गया,लेकिन राम करन को क्या पता था कि सुबह परिवार में कोहराम मचा होगा। सुबह करीब 5:30 बजे के आसपास उसके मकान की कच्ची दीवार जोरदार बारिश के चलते गिर गई,हुआ ये कि जहां पर दीवार गिरी वहीं राम करन का आठ वर्षीय पुत्र अहम सो रहा था। दीवार गिरते ही अहम मलबे में दब गया। परिजन और आस पड़ोस के लोग जब तक उसे बचाने की जुगत करते तब तक नन्ही सी जान जिंदगी को अलविदा कह चुका था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अब ले देकर राम करन के एक बेटी है।
रिपोर्ट – सन्तोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :