सुल्तानपुर : 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर के पर्यवेक्षण में शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा घटनाओं के अनावरण के सम्बंध में चलाये जा रहे

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कादीपुर के पर्यवेक्षण में शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा घटनाओं के अनावरण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक-11.11.2020 जूनियर हाई स्कूल कटघऱ पूरे चौहान गांव के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा सोनाटा फाइनेस कम्पनी के एरिया मैनेजर से लूट की घटना को अजांम दिया गया था।

ये भी पढ़ें – बहु का पड़ोसी के साथ चल रहा था अफेयर, सास-ससुर को देती थी बेहोशी की दवा और फिर …

थाना करौदीकलां पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया था, प्रभारी निरीक्षक करौदीकलां मय हमराही अभियुक्तो की पतारासी सुरागरसी हेतु थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि लूट की घटना से सम्बंधित अभियुक्त हरीपुर लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल के पास खड़ा है और कही भागने की फिराक में है! इस सूचना को पा कर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुचे तो 01 व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगा व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया,पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोनू अंसारी उर्फ रासिद पुत्र अफताब अंसारी निवासी पटैंला थाना खुटहन जनपद जौनपुर बताया । पकडे गये अभियुक्त से कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब मै अपनी साथियों के साथ मिलकर दिनांक- 11/11/2020 को गायत्री नगर दसगर पारा तथा सोनाटा फाइनेस कम्पनी के एरिया मैनेजर लूट की घटना के अन्जाम दिया था,तत्पश्चात अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । मोनू अंसारी उर्फ रासिद पुत्र अफताब अंसारी निवासी पटैंला थाना खुटहन जनपद जौनपुर के रूप में हुई और अभियुक के पास से 1- 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 2-लूट के 3500 रुपये भी बरामद किया गया है।

Report- santosh pandey

Related Articles

Back to top button