पीएम मोदी की वो योजना जिसमें बेटियों को मिलते हैं 68 लाख रुपये, लेकिन ये है शर्त…

साल 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए सैकड़ों योजनाओं को शुरू कर चुके हैं. पीएम मोदी न सिर्फ देश के विकास के लिए बल्कि देश की बेटियों के लिए भी कई योजनाओं को लांच कर चुके हैं जिससे उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके.

साल 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए सैकड़ों योजनाओं को शुरू कर चुके हैं. पीएम मोदी न सिर्फ देश के विकास के लिए बल्कि देश की बेटियों के लिए भी कई योजनाओं को लांच कर चुके हैं जिससे उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके. उन्हीं योजनाओं में शामिल है सुकन्या समृद्दि योजना. इस योजना का लाभ 10 साल से कम उम्र की बच्चियों को मिल रहा है. जिनके नाम से बैंक में खाता खुलवाकर कम से कम 250 रुपये और सालाना 1.5 लाख रुपये तक जमा करके 21 साल बाद 68 लाख तक रिटर्न पा सकते हैं.

बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं

इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं. आपको बता दें कि, एक बच्ची के नाम पर बैंक में सिर्फ एक खाता ही खुलवाया जा सकता है. एक अभिभावक सिर्फ अपनी दो बेटियों के लिए ही इस योजना का लाभ ले सकता है. लेकिन उस स्थिति में अगर बच्चियां जुड़वा हैं तो तीसरी बेटी को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस में 18 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलने वाले बैंक खातों में जमा पैसों पर अभी 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए . आपको इस खाते में 14 साल तक पैसे जमा करने होंगे. इस योजना के तहत जमा किए गए पैसों की मैच्योरिटी 21 साल के बाद होती है. लेकिन अगर आप अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे को निकालना चाहते हैं तो 50 फीसदी तक निकाल सकते हैं. वहीं बेटी की उम्र 18 साल पूरी होने पर भी आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा एक और फायदे की बात ये है कि, इसकी मैच्योरिटी पर मिलने वाले रुपयों पर ब्याज नहीं लगता है.

जरुरी कागजात

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाला खुलवाने के लिए बेटी के जन्म प्रमाण पत्र के अलावा माता-पिता का पहचान पत्र जिसमें राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड कोई एक देना पड़ता है.

Related Articles

Back to top button