लखनऊ : योगी सरकार की मनमानी पर लगाम लगाया गया है- सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर

योगी सरकार ने उस निर्णय में संशोधन किया है जिसको लेकर पिछले दिनों सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि (आईएएस – पीसीएस) की फ्री कोचिंग में दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों को शामिल नहीं किया गया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।इसी संबंध में आज श्री राजभर जी का यह बयान*

योगी सरकार की मनमानी पर लगाम लगाया गया है।सत्य और निष्ठा की लड़ाई लड़ने वाले सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार उस निर्णय का विरोध किया था जिसमें सरकार ने (आईएएस – पीसीएस) की निःशुल्क कोचिंग में दलित और पिछड़े वर्ग के मेघावी छात्रों को सम्मलित नहीं किया था। सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब तक सरकार में रहे वो दलितों , पिछड़ों , दबे कुचले और निर्धनों के सामाजिक ,राजनीतिक और आर्थिक समानता की मांग करते रहे।

सरकार ने तानाशाही और दलित – पिछड़ा विरोध रवैया को अपनाये रखा यही कारण था कि श्री ओम प्रकाश राजभर जी ने सत्ता की कुर्सी को छोड़ गरीबों को न्याय दिलाने का रास्ता चुना।

योगी सरकार का समय – समय पर पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा सामने आता है।आईएएस और पीसीएस की फ्री कोचिंग में दलितों और पिछड़े वर्गों के गरीब छात्रों को शामिल न करने का निर्णय योगी सरकार के दलित पिछड़ा विरोधी मानसिकता का परिचायक था।किंतु जैसे ही यह सूचना सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राजभर जी को मिली उन्होंने त्वरित सरकार को कटघरे में खड़ा किया और दिनांक 3/05/20 को उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया को एक पत्र भी लिखा जिसमें इस निर्णय को अपमानजनक और पिछड़ावर्ग विरोधी करार दिया।

सरकार ने श्री ओम प्रकाश राजभर जी की तत्परता को देखकर इसे भविष्य में बड़ा संकट मान लिया और अपने शासनादेश में दलित और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भी सम्मिलित कर लिया।

सरकार के इस निर्णय का सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश राजभर जी ने स्वागत किया।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर सरकार पिछड़ों के प्रति उदासीन रहती है तो सड़क से विधानसभा भवन तक न्याय की मांग की जायेगी।सरकार के हर उस भेदभाव पूर्ण नीतियों और विचारों का विरोध किया जायेगा जो पिछड़ों के अधिकारों को चुनौती देने वाला होगा।

शराब की फिर शुरू हुई बिक्री के संबंध में भी अपनी चिंता को पुनः जाहिर करते हुए श्री राजभर जी ने कहा कि सरकार का शराब दुकानों को खोलने का निर्णय अविवेकपूर्ण है।सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की पक्षधर है।कोरोना के इस संकट काल में भी सरकार का यह निर्मम निर्णय भविष्य में भयानक निर्णय साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button