सुल्तानपुर : जिले के गन्ना किसान हुए लामबंद, गन्ना अधिकारी के ऑफिस के सामनें किसानों ने गन्ना फूंककर किया धरना प्रदर्शन

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ चीनी मिल में गन्ना भेजे जाने की अव्यवस्था के खिलाफ किसान भड़क गए है।

जिले के हैदरगढ़ चीनी मिल में गन्ना भेजे जाने की अव्यवस्था के खिलाफ किसान भड़क गए जिसके बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में जिला पंचायत के मुख्य गेट पर किसानों ने गन्ना जलाया। जिसके बाद तीन चौकी इंचार्ज गन्ना अवशेष हटाने में जुट गए। किसानों ने गन्ना अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और अल्टीमेटम दिया कि जिले से बाहर गन्ना गया तो वो रेल रोकेंगे।

पूरा मामला सुल्तानपुर का जहां आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा करीब एक सप्ताह से गन्ना अधिकारी कार्यालय के सामने जिला पंचायत परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।

आज किसानों ने डीएम और एसडीएम से मुलाकात की और कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन किसानों में आक्रोश जाग उठा और वे किसान वापस धरना स्थल पर पहुंचकर गन्ना अधिकारी कार्यालय के पास गन्ना फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन करने लगें और गन्ना अधिकारी समेत जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की बड़े आंदोलन की बात कही।तो वही सुल्तानपुर की चीनी मिल हालत जस की तस हैं !

बाईट— गन्ना किसान सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button