बुलंदशहर- एफआईआर में पुलिस ने सुदीक्षा भाटी की मौत को उलझाया…
बुलंदशहर- एफआईआर में पुलिस ने सुदीक्षा भाटी की मौत को उलझाया...
Sudiksha Bhati FIR Police complicate Bulandshahr:- बुलंदशहर- एफआईआर में पुलिस ने सुदीक्षा भाटी की मौत को उलझाया…
Sudiksha Bhati FIR Police complicate Bulandshahr:-
होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत को भी पुलिस ने धाराओं में उलझा दिया है।
पुलिस ने एफआईआर तो जरूर दर्ज की,
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि एफआईआर छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज नहीं की गई है।
जबकि, परिजनों ने साफतौर पर सुदीक्षा की मौत की वजह छेड़छाड़ के कारण एक्सीडेंट को बताया था।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अमेरिका में पढ़ने वाली देश की होनहार छात्रा सुदीक्षा को कैसे न्याय मिल पायेगा।
एफआईआर में पुलिस ने सुदीक्षा की बाइक के दो बार बुलेट मोटर साईकल के आगे पीछे जाने और अचानक ब्रेक लगाने का जिक्र तो किया है,
लेकिन बाइक सवार युवक होनहार सुदीक्षा की बाइक के आगे पीछे चक्कर क्यों लगा रहे थे।
मनचलों की वजह से सुदीक्षा की मौत का आरोप
- इसको लेकर एफआईआर में तस्वीर साफ नहीं है।
- मीडिया के सामने न सिर्फ होनहार बिटिया के पिता, बल्कि चाचा और रिश्तेदार भी मनचलों की वजह से सुदीक्षा की मौत का आरोप लगा रहे हैं।
- फिर भी पुलिस ने घटना के 40 घण्टे बाद दर्ज एफआईआर में छेड़छाड़ की धाराओं को शामिल नहीं किया।
- एफआईआर में आईपीसी की धारा 304 (A) का भी जिक्र किया गया है।
जिसका मतलब गैर इरादतन मृत्यु (हत्या नहीं) कारित करना होता है।
अब तक सुदीक्षा के साथ उसके नाबालिग भाई के होने का दावा पुलिस प्रशासन की तरफ से किया जा रहा था। लेकिन दर्ज एफआईआर में सुदीक्षा के साथ बाइक पर चाचा और भाई भी बताए जा रहे हैं।
पुलिस की दर्ज एफआईआर में झोल ही झोल
- एफआईआर में पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177, 184, 192 का भी जिक्र है।
- कुल मिलाकर सुदीक्षा की मौत मामले में औरांगबाद पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की गई है,
- उसमें फिलहाल झोल ही झोल नज़र आ रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :