बुलंदशहर- सुदीक्षा भाटी की मौत मामले में SSP ने की आरोपी बुलेट सवारों पर इनाम की घोषणा…

बुलंदशहर- सुदीक्षा भाटी की मौत मामले में SSP ने की आरोपी बुलेट सवारों पर इनाम की घोषणा...

Sudeeksha Bhati death case Bulandshahr:- बुलंदशहर: एसएसपी ने सुदीक्षा की मौत मामले में आरोपी बुलेट सवारों की जानकारी देने पर 20 हज़ार नक़द इनाम देने की घोषणा की है।

Sudiksha Bhati Bulandshahr end student traveling America
Sudiksha Bhati

Sudeeksha Bhati death case Bulandshahr:-

सुदीक्षा की मौत का प्रकरण…

गुप्त रखी जायेगी आरोपियों की जानकारी देने वाले की पहचान,

पुलिस की टीमें सीडीआर, हादसा स्थल मोबाइल लोकेशन और इलाके में लगे सीसीटीवी पर भी कर रही हैं काम।

एसआईटी और 5 अन्य टीमों के हाथ अभी तक आरोपियों से दूर

  • एसआईटी और मामले में लगाई गईं 5 अन्य टीमों के हाथ अभी तक आरोपियों से दूर,
  • टीमों ने अपने मुखबिरों को भी किया सक्रिय।
  • 10 अगस्त को मामा के घर जाते वक्त औरंगाबाद क्षेत्र में हुई थी मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत।

बुलेट सवारों की जानकारी देने वाले को 20 हज़ार का नक़द इनाम

  • देश की होनहार बेटी सुदीक्षा भाटी की मौते के 5 दिन बाद भी यूपी की बुलंदशहर पुलिस आरोपियों का कुछ पता नहीं लगा पाई है.
  • प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी,
  • पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था बावजूद इसके पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
  • इसलिए अब बुलंदशहर एसएसपी (SSP) ने इनाम का ऐलान किया है.
  • पुलिस कप्तान के मुताबिक एक्सीडेंट करने वाले युवक और बुलेट मोटरसाइकिल का पता बताने वाले को 20 हजार का इनाम दिया जाएगा.
  • और सुरक्षा कारणों से उसकी पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा.
  • इससे पहले पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ की बात से इनकार करते हुए कहा था कि सुदीक्षा के पिता की शिकायत,
  • उसके चचेरे भाई और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर कानून की संबंधित धाराओं के प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है,
  • जिसमें दुर्व्यवहार या छेड़छाड़ के आरोप नहीं लगाए गए हैं.
  • पुलिस अधिकारी ने कहा,’ऐसा प्रतीत होता है
  • कि उनका शव गांव पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने घटना का रुख बदलने की कोशिश की.
  • चूंकि सुदीक्षा को (अमेरिका में पढ़ाई के लिये) भारी छात्रवृत्ति मिली थी,
  • ऐसे में हो सकता है कि लोग (मुआवजा) मांगने की सोच रहे हों.

Related Articles

Back to top button