यहाँ अचानक सड़क पर होने लगी पांच सौ और दो हजार के नोटों की बारिश, बटोरने के लिए मच गयी लूट
अक्सर फिल्मों में तो देखा होगा की अचानक सड़क पर पैसों की बारिश होने लगे पर अगर बात हक़ीक़त की हो तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है।
अक्सर फिल्मों में तो देखा होगा की अचानक सड़क पर पैसों की बारिश होने लगे पर अगर बात हक़ीक़त की हो तो यकीन करना मुश्किल हो जाता है। चौकिये नहीं ये सच में ऐसा हुआ है की अचानक सड़क पर पांच सौ और दो हजार के नोटों की बारिश होने लगी। ये देखते ही वहां पैसों को बटोरने के लिए होड़ मच गयी।
एक व्यापारी के मुनीम की लापरवाही से उसके 1.26 लाख रुपए सड़क पर उड़ने लगे। सड़क पर 500 और 2000 के नोटों को देख हर कोई पाने के लिए दौड़ पड़ा। वह लोगों से गुहार लगता रहा और लोग रूपए लूटकर भागते रहे। आखिर में मुनीम ने पुलिस को लूट की सूचना दिया तो उसके 42 हजार रुपए किसी तरह बच पाए। आइये जानते हैं पूरी कहानी।
टेंपो से अपने मालिक को देने राजेंद्र नगर स्थित आवास पर जा रहा था
सरहरी निवासी सेवा निवृत्त बैंक मैनेजर दुर्गा प्रसाद गोरखनाथ क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहते हैं। गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर उनकी देशी शराब की लाइसेंसी दुकान है। दुकान की बिक्री के 1.83 लाख रुपए लेकर मुनीब विजय यादव टेंपो से अपने मालिक को देने राजेंद्र नगर स्थित आवास पर जा रहा था।
मूंगफली का अधिक करते हैं सेवन तो हो जाएं सावधान
बरगदवा चौराहे से आगे बढ़ने पर खेतान अस्पताल के पास पॉलीथिन फटने से उसमें रुखे रुपए सड़क पर गिरने लगे। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रुपए बटोर लिया। सड़क पर रुपये उड़ता देख लोग अपने वाहन रोक-रोकर रुपए बटोरने लगे। देखते ही देखते 1 लाख 26 हजार के नोट मुनीम की लापरवाही से सड़क पर गिर गए। बाकी का 57 हजार हजार उनके थैले में रह गए।
सड़क पर बिखरे पैसों को लोगों द्वारा लूटता देख मुनीम ने अपना थैला चेक किया तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। आनन-फानन में मुनीम ने पुलिस को लूट की सूचना दिया, जिसके चलते पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस उसके 42 हजार रुपए की बरामद कर लिए। लेकिन, 84 हजार रुपए गायब हो गए।
पुलिस को फर्जी लूट की सूचना देकर पुलिस की सांस अटका दी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक से सड़क पर पैसों के गिरने से मौके पर लोगों की भीड़ सी लग गई। जिसे जो मिला उसे लेकर चलता बना। लेकिन व्यापारी के मुनीम ने अचानक से पैसों के गिरने की घटना होने पर पुलिस को फर्जी लूट की सूचना देकर पुलिस की सांस अटका दी।
पुलिस के मुताबिक गुलरिहा थाना के महाराजगंज बाजार के एक व्यापारी का मुनीम बैंक में पैसा जमा करने आया था। ऑटो में बैठने के दौरान अचानक से उनके पास रखे पैसे गिरकर सड़क पर बिखर गए। देखते ही देखते उन पैसों को लूटने की लोगों में होड़ मच गई।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :