IAS के Exam में पूछे जाते हैं ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल? क्या आप दे सकते हैं जवाब

IAS का एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

IAS का एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। तब जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचने की क्षमता। कुल मिलाकर यह एक परीक्षा है श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ के चयन की। आइए आपको बताते हैं IAS के एग्जाम में पूछे गए सिर घुमा देने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब-

#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड

सवाल 1: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2

सवाल 2: वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब: वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है?

सवाल 3: सोने की उस वस्तु का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब: चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।

सवाल 4: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

सवाल 5: रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button