ऐसा अनोखा जानवर जो पूरी जिंदगी रहता है प्रेग्नेंट, हर 30 दिन में देता है बच्चे

धरती पर अजीबो-गरीब जानवर मौजूद हैं. ज्‍यादातर जीवों को दूसरे बच्‍चे को जन्‍म देने के लिए पहले बच्चे के बाद कुछ समय लगता है. लेकिन एक ऐसा जानवर है जो पूरे जीवन भर प्रेग्नेंट रहता है. यह जानवर एक बच्‍चे को जन्‍म देने से पहले ही फिर से प्रेग्‍नेंट हो जाता है. इस जानवर का नाम है स्वैम्प वॉलबी.

शोधकर्ताओं ने बताया कि कंगारू से संबंधित शिशु को जन्‍म देने वाली प्रजाति स्‍वैम्‍प वॉलबी धरती पर मौजूद एक ऐसा प्राणी है जो पूरे जीवन भर प्रेग्‍नेंट रहता है. मजेदार बात यह है कि ये जानवर प्रेग्‍नेंसी के समय भी अपने नवजात को स्‍तनपान कराता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न और बर्लिन के लेब्‍नीज इंस्‍टीट्यूट फौर जू एंड वाइल्‍डलाइफ रिसर्च के शोधकर्ताओं ने बताया कि मादा वॉलबी और कंगारुओं में दो यूटरस तथा दो ओवरी होता है. इस दौरान एक यूटरस में प्रेग्‍नेंसी का समय पूरा भी नहीं हो पाता कि दूसरे यूटरस में नया भ्रूण तैयार हो जाता है.

शोध में बताया गया कि कंगारू और वॉलबी इन दोनों जानवरों के एक यूटरस में हमेशा भ्रूण रहता है. शोध के मुताबिक, इस दौरान अपने एक नवजात को वह स्तनपान भी कराती रहती है.

Related Articles

Back to top button