कौशांबी : यूपी डास्प के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा अनुदान, जैविक खेती को बढ़ावा
नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा के किनारे तीन ब्लाकों में जैविक खेती को बढ़ावा, जिला परियोजना समन्वयक इकाई द्वारा किसानों को 12000 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर
यूपी के कौशांबी जिले में इन दिनों नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा के किनारे तीन ब्लाकों में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके तहत जिला परियोजना समन्वयक इकाई यूपीडास्प द्वारा किसानों को 12000 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर कि दर से अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इन्ही पैसों से कार्यकारी संस्था श्रीराम सॉल्वेंट के द्वारा किसानों को जैविक खाद दवायें और कृषि उपकरण दिए गए।
किसानों को गांव गांव जाकर जैविक खाद और कीटनाशक दवायें उपलब्ध कराने वाली कार्यकारी संस्था श्रीराम सॉल्वेंट के जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार से हुई। उन्होंने बातचीत में उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गंगा के तराई क्षेत्रों में 5 से 7 किलोमीटर दूरी तक रासायनिक खाद और दवाओं की जगह जैविक खेती को बढ़ावा देना है।
ताकि गंगा का जल जहरीला ना हो सके और आम लोगों के साथ साथ जीव जंतुओं के स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव पड़े। वितरण कार्यक्रम में जिला प्रभारी एमएच खान एवं एलआरपी राजेंद्र धर्म सिंह महेंद्र रतिभान कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
धर्मेंद्र कुमार कार्यकारी संस्था जिला प्रभारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :