इटावा : निलंबित सब इंस्पेक्टर ने की PM मोदी और CM योगी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी

इटावा : निलंबित सब इंस्पेक्टर ने की PM मोदी और CM योगी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी

sub inspector remarks against PM : अक्सर विवादों में रहने वाले यूपी पुलिस के निलंबित सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने फिर विवादित बयान दिया है।

  • सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है।
  • यह टिप्पणी  उन्होंने सोशल मीडिया पर की है।

sub inspector remarks against PM

  • उन पर आरोप है कि वो समाज में द्वेष भावना पैदा करना चाह रहे हैं।
  • विवादों में रहने वाले बहुचर्चित दरोगा विजय प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
  • यह मुकदमा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कराया है।
  • .यह मुकदमा धारा 124 a व 66 आईटी एक्ट में दर्ज किया गया है।
  • मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया है।
  • सीओ नगर एस.एन.वैभव पांडे इस मामले की जांच कर रहे हैं।
  • कुछ वक्त पहले उनपर और भी आरोप लगे थे।
  • लॉकडाउन के दौरान सब इंस्पेक्टर ने लोगों के साथ मारपीट की.
  • हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का प्रयोग करने और मूर्ति खंडित करने के प्रयास का भी आरोप है.
  • इस मामले में भी केस दर्ज किया गया था.
  • ये भी आरोप है कि वो इटावा जनपद में होने वाले राजनीतिक धरना-प्रदर्शनों में भी लगातार भाग लेते रहे हैं.

Related Articles

Back to top button