आजमगढ़ : नहर में भारी संख्या में मृत गोवंशीय मवेशियों के मिलने से हड़कंप, कटान की आशंका, बदबू से त्राहिमाम।
आजमगढ़ : नहर में भारी संख्या में मृत गोवंशीय मवेशियों के मिलने से हड़कंप, कटान की आशंका, बदबू से त्राहिमाम।
dead cattle in canal आज़मगढ़ः मेंहनगर नगर थाना क्षेत्र के कटात गांव के समीप गोसाईगंज मेंहनगर मार्ग पर शारदा सहायक नहर रजवाहा में आज काफी संख्या में मृत्यु गोवंशी मवेशियों को झाड़ी में फंसे देख हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही थी कि यह एक या दो दिन पहले ही मृत हुई होंगी। मरे मवेशियों की बदबू से पूरा क्षेत्र परेशान हो गया। ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे। मौके पर भीड़ जुट गई।
dead cattle in canal:-
- लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही।
- एसओ द्विजेंद्र सिंह का कहना था कि हो सकता है कि यह आगे गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की तरफ से बहाई गई हैं।
- वहीं उन्होंने गोवंश पशु के कटान की आशंका को खारिज किया।
- कहा की हो सकता है कई लोगों ने एक साथ अपने मृत हुए मवेशियों को बहा दिया होगा।
हालांकि ग्रामीणों का तर्क था कि एक साथ इतने मवेशी कभी नहीं बहाए गए।
- पिछले दिनों बकरीद पर हो सकता है कि मवेशियों को काटने के लिए रखा गया था।
- क्योंकि कई मृत मवेशियों के गले आधे कटे हुए दिख रहे थे। \
- अचानक किसी छापेमारी की आशंका या अन्य कोई कारण से डर के कारण शव को एक साथ बहाया गया है।
- पुलिस का मानना था कि अभी भी गंभीरपुर की तरफ से आ रही.
- इन लाशों के डिस्पोजल के लिए स्थानीय प्रशासन से बातचीत की जा रही है।
- जल्दी इनका डिस्पोजल किया जाएगा।
- वहीं ग्रामीण महामारी की आशंका से डरे हुए हैं।
उनका कहना है कि पुलिस मामले में निष्क्रियता बरत रही है और नहर विभाग मृत मवेशियों को डंडे से ठेल कर आगे बढ़ाने की कोशिश में लगा है जिससे कि उनको मंगाई नदी में बहाया जा सके।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :