डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन कर प्राविधिक परिषद के सचिव को दिया ज्ञापन
समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को फरवरी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के आदेश के आधार पर दाखिले दिए गए।
आज समाजवादी छात्रसभा लखनऊ द्वारा फरवरी 2021 में डिप्लोमा इन फार्मेसी में प्रवेश हुए आठ हजार छात्र-छात्राओं को परीक्षा कराए जाने के संबंद्ध में प्राविधिक शिक्षा परिषद और संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के कार्यालयों पर प्रदर्शन कर सचिव को ज्ञापन सौंपा गया।
समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को फरवरी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के आदेश के आधार पर दाखिले दिए गए। यह आदेश 1 फरवरी 2021 को जारी किया गया था। छात्र-छात्राओं से संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा ₹1000 अर्थदंड के रूप में लिया गया था, उसके बाद ही इन्हें कॉलेजों में दाखिला लेने की अनुमति दी गई। तब से यह छात्र-छात्राएं अपने कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्होंने हजारों रुपए फीस कॉलेजों में जमा की।
अब जब परीक्षा कराने की बात आई तो प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अपने हाथ खड़े कर दिया। रविवार को डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्र-छात्राओं की संस्थागत परीक्षाएं शुरू हो गई है। इन करीब 8000 छात्र-छात्राओं को इनमें शामिल ही नहीं किया गया।
प्राविधिक शिक्षा परिषद का यह निर्णय छात्र विरोधी है जिसका समाजवादी छात्रसभा लखनऊ पुरजोर विरोध करती है।
समाजवादी छात्रसभा मांग करती है कि उक्त छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल किया जाए जिससे छात्रों का शैक्षणिक सत्र भी न खराब हो और कॉलेजों, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद व प्राविधिक परिक्षा परिषद की गलतियों का परिणाम छात्रों को न भुगतना पड़े।
समाजवादी छात्रसभा चेतावनी देती है कि यदि जल्द ही अधिकारियों द्वारा छात्रों की समस्या का समाधान नही किया गया तो छात्रसभा बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रदर्शन के दौरान दीपक रावत, सचिन यादव, विजय सैनी, शिवम कृष्णा, हिमांशु संघर्षी, हसीब गाजी, सुमित मिश्रा, सुधीर रावत, प्रिंन्स यादव, विनोद लोधी, अतुल यादव, अंकित यादव, ललित रावत, सुमित भारद्वाज, प्रदीप रावत, सूरज शर्मा, मानस पटेल, राहुल यादव, हर्षित कुमार, रुबैद अहमद,आशीष सिंह,सौरभ पांडेय,फुरकान अली,हर्ष यादव, आदित्य सिंह चौहान, बृजेन्द्र गुप्ता एवं अन्य सैकडों छात्र उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :