झाँसी : छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में किया प्रदर्शनी का आयोजन

डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान की छात्राओं ने प्रवक्ता श्वेता अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. अशोक यादव उपस्थित रहे

डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान की छात्राओं ने प्रवक्ता श्वेता अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ. अशोक यादव उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी, महावीर जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार परिहार एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मंजू वरसैंया उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बेरहम पति ही निकला पत्नी का कातिल, लोहरा के पास मिली थी युवती की जली लाश

प्रदर्शनी का शुभारंभ डॉ. अशोक यादव ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती का पूजन दीप प्रज्वलन कर किया। छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने छात्राओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के वस्त्र एवं गृह सज्जा में काम आने वाली वस्तुओं का अवलोकन किया तथा सलाद एवं व्यंजनों का निरीक्षण कर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में करिश्मा साहू एवं उर्वशी गिरी प्रथम स्थान पर, ज्योति वर्मा दीक्षा यादव द्वितीय स्थान पर एवं ऐसा मीनू तथा नम्रता तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि डॉ. अशोक यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की गृह विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके अध्ययन से छात्राएं अपने घर एवं समाज के प्रवेश को सुसज्जित एवं सौंदर्य पूर्ण बना सकती हैं तथा जीवन में गृह विज्ञान की शिक्षा का उपयोग अर्थ के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर अखिलेश पिपरैया ने छात्राओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना की तथा भविष्य में और भी उत्साह एवं लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। अतिथियों का आभार गृह विज्ञान की प्रवक्ता श्वेता अवस्थी ने किया।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button