इस कैफे में स्टूडेंट्स को कॉफी पीने के लिए नहीं देने पड़ते हैं पैसे, करना होता है ये काम

टेक्सास। अमेरिका में एक ऐसा कैफे है जहां स्टूडेंट्स फ्री में कॉफी पी सकते हैं। जी हां, इस कैफे में उन्हें कॉफी

टेक्सास। अमेरिका में एक ऐसा कैफे है जहां स्टूडेंट्स फ्री में कॉफी पी सकते हैं। जी हां, इस कैफे में उन्हें कॉफी पीने के लिए पैसे नहीं बल्कि अपनी निजी जानकारियां देनी होती है। इस कैफे का नाम Shiru कैफे है। कैफे के अंदर आने के लिए सिर्फ स्टूडेंट्स को अपना ID कार्ड दिखाना होता है।

कैसा है ये कैफे
ये कैफे जापान की कंपनी Enrission की है। अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी के पास है मौजूद इस कैफे में फ्री कॉफी के साथ फ्री वाई-वाई की सुविधा भी मिलती है। ये सुविधा सिर्फ ब्राउन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए ही है।

ये भी पढें- लखनऊ : नियम विरुद्ध नियुक्तियों पर योगी की टेढ़ी नज़र, बड़ी कार्रवाई

करना होता है ये काम
फ्री कॉफी पीने के लिए पहले स्टूडेंट्स को Shiru की वेबसाइट पर जानकर अपना नाम, ई-मेल, एरिया ऑफ स्टडी और अपने पसंदीदा छेत्र के बारे में बताना होता है। कैफे की जनर्सल मैनेजर Keith Maher का कहना है कि इसकी मदद से हम कुछ अहम जानकारियां जमा कर पाते हैं जिसकी मदद से हम ये जान पाएंगे कि कस्टमर कौन है। साइन अप करने के बाद स्टूडेंट्स कॉफी, चाय, जूस कैफे में पी सकते हैं।

क्या कहना है कैफे का
Shiru वेवसाइट का कहना है कि हमारे पास बहुत ट्रेंड स्टाफ हैं जो स्टूडेंट्स को हमारे स्पॉन्सर के बारे में बताते हैं। उनका मकसद विश्वविद्यालय के छात्रों को अपने भविष्य के कैरियर के विकल्पों की विविधता के बारे में बताना है। कैफे के स्पॉसर्स स्टूडेंट्स को कॉन्टेक्ट करके जॉब और इंटर्नशिप ऑफर करते हैं। कैफे का कहना है कि हम स्टूडेंट्स की निजी जानकारियों को सुरक्षित रखते हैं। कंपनी जल्द ही Shiru कैफे के दूसरे ब्रांच को एम्हेर्स्ट कॉलेज, हार्वर्ड, येल और प्रिंसटन कॉलेज के पास खोलने का भी प्लान बना रही है।

क्या कहना है छात्रों का

ब्राउन यूनिवर्सिटी में एनवायरनमेंटल स्टीज की पढ़ाई कर रहे वोल्फ लैंडौ का कहना है कि LinkedIn और दूसरी वेबसाइट में डेटा बहुत आराम से क्लेक्ट कर लिया जाता है। मुझे नहीं लगता है कि अपना नाम और इमेल-आईडी बताया कोई रिस्क का काम है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button