स्टुअर्ट मैकगिल के अपहरण केस में हुआ बड़ा खुलासा, बंदूक की नोक पर पहले पीटा व फिर उतारे कपड़े

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल के अपहरण के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मैकगिल ने पुलिस को बताया है कि 14 अप्रैल को अपहरण के बाद उनके कपड़े उतारे गए, उनके चेहरे पर लगभग आठ बार मुक्का मारा गया और बंदूक की नोक पर धमकी दी गई. मैकगिल के अनुसार, तीन लोगों ने उनका अपहरण कर पश्चिमी सिडनी उपनगर में एक फार्म शेड में ले गए.

इसके बाद दो अन्‍य लोग आए और उन्‍हें जबरन एक कार में बैठाकर ले गए।  कथित तौर पर पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट गेंदबाज को दक्षिण पश्चिम में एक शहर में ले जाया गया था।  इसके बाद जगह बदली गई. उन्‍हें रिहा करने से पहले मारने की धमकी भी दी गई थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना उनके साथी गर्लफ्रेंड मारिया ओ मियेघेर के भाई स्टॉइरोपउलोस को सोनी नाम के एक ड्रग डीलर से मिलवाने के एक हफ्ते बाद हुई.

मीडिया खबरों के मुताबिक मैकगिल के अगवा होने की जानकारी 20 अप्रैल को आधिकारियों को दी गई थी।  इसके बाद सिडनी के कुछ घरों में पुलिस ने छापे मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम अभी नहीं बताए गए हैं।  इन लोगों की उम्र 27, 29, 42 और 46 के आस पास की है और स्‍थानीय समयानुसार इन्‍हें बुधवार सुबह 6 बजे गिरफ्तार किया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button