IAS इंटरव्यू में पूछे गये ये अजीब सवाल, परिक्षार्थियों का घूम गया दिमाग

IAS की परीक्षा में ज्यादातर दिमागी क्षमता की जांच करने वाले सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल के जवाब बहुत ही आसान होते हैं लेकिन फिर भी हर किसी को आसानी से समझ में नहीं आते हैं।

IAS की परीक्षा में ज्यादातर दिमागी क्षमता की जांच करने वाले सवाल पूछे जाते हैं। कई सवाल के जवाब बहुत ही आसान होते हैं लेकिन फिर भी हर किसी को आसानी से समझ में नहीं आते हैं। ऐसे-ऐसे दिमाग घुमाने वाले सवाल होते हैं कि कैंडिडेट को समझ में ही नहीं आता कि वो क्या जवाब दे।

आइए आपको कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब सवालों के बारे में बताते हैं-

#BiharElectionResults : आज खुलेगा दिग्गजों की किस्मत का पिटारा, अबकी बार “तेजस्वी” सरकार या “नितीश” दुबारा!!!

1.सवाल- राम और श्याम जुड़वा भाई है, दोनों का जन्म मई में हुआ है लेकिन उनका बर्थडे जून में आता है, ये कैसे संभव है?
जवाब- मई उनके शहर का नाम है जहां दोनों का जन्म हुआ है।

2.सवाल- कैसे एक कच्चे अंडे को फर्श पर गिराया जाए कि वो टूटे नही?
जवाब- फर्श अंडे से ज्यादा मजबूत होता है, नही टूटेगा।

3.सवाल- क्या करेंगी अगर किसी सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेगनेंट है?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति को ये खुशखबरी दूंगी।

4.सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था। मां का नाम ‘क्या’ था।
जवाब- क्या ही मां का नाम है।

5.सवाल- अगर मैं तुम्हारी बहन को लेकर भाग जाऊं तो क्या करोगे?
जवाब- शायद आप सिलेक्ट हो जाएं क्योंकि मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर शख्स नही मिल सकता।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button