कर्ज से छुटकारा पाने के लिए रच डाली अपने ही बेटे के अपहरण की कहानी,  गिरफ्तार

यूपी के फिरोजाबाद में एक पिता ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपने ही अपने बेटे के अपहरण की कहानी रच डाली। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरत

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में एक पिता ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपने ही अपने बेटे के अपहरण की कहानी रच डाली। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरत में आ गया। जिले में कर्ज में डूबे एक पिता ने अपने ही बेटे के अपहरण की कहानी रच डाली। पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बताया कर्जदारों के दबाव से बचने के लिए उसने यह ड्रामा रचा था।

Also Read: दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को सम्बोन्धित करेंगे पीएम मोदी

इस तरह रचा नाटक

इस तरह से रचा गया नाटक घटना रामगढ थाना क्षेत्र की है। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नूर नगर कश्मीरी गेट निवासी रियाजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन ने शुक्रवार रात 12 बजकर 10 मिनट पर पुलिस को सूचना दी थी कि उसके 12 वर्षीय पुत्र रिहान का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है।

Also Read: पेट्रोल के कीमत में गिरावट पर मेनका ने पीएम मोदी एवं सीएम योगी का जताया आभार

मांगी इतने लाख की फिरौती

अपहरणकर्ताओं द्वारा उससे करीब ढाई लाख रुपये की मांग की जा रही है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर बदमाशों की तलाश और जांच पड़ताल की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रियाजुद्दीन जुआ खेलने का आदी है, लिहाजा उस पर कई लोगों का कर्जा हो गया था और कर्जदार उस पर पैसे के लिए दवाब बना रहे थे। कर्जदार से छुटकारा पाने के लिए रियाजुद्दीन ने योजनाबद्ध तरीके से अपने एक साथी समीर पुत्र शब्बीर निवासी हसमत नगर की मदद से अपने बेटे के गायब करा दिया और बेटे के अपहरण का झूठा नाटक रचा।

Also Read: धरने पर बैठे सपा विधायक का योगी सरकार पर बड़ा आरोप, कही ये बात

किडनैपिंग का झूठा झांसा

रियाजुद्दीन की मंशा थी कि बेटे के अपहरण की बात सुनकर उसे सहानुभूति मिलेगी और कोई उससे पैसे नहीं मांगेगा। अगर कोई मांगेगा भी तो किडनैपिंग के केस में झूठा फंसा देंगे। एसपी सिटी ने बताया कि रियाजुद्दीन को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब पूछताछ की गई तो पूरा मामला साफ हो गया और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। कथित रूप से अगवा किए गए बालक को भी दूसरे आरोपी समीर के घर से बरामद कर लिए गया है। रियाजुद्दीन और समीर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button