शेयर बाजार में आज भी जारी हैं भारी गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स 804 अंक टूटा
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट का दौर है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 21 अंक की तेजी के साथ 49,201.98 पर खुला. लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद सेंसेक्स 804 अंकों की भारी गिरावट के साथ 48,376.31 तक पहुंच गया.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 14,570 पर खुला और सुबह 11 बजे के बाद 180 अंकों की गिरावट के साथ 14,369.95 तक पहुंच गया.बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 21.67 अंकों की बढ़त के साथ 49,201.98 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,247.95 तक चढ़ा लेकिन जल्द ही फिसलकर 48,788.62 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 21.50 अंकों की बढ़त के साथ 14,570.90 पर खुला और 14,575.60 तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में जल्द ही फिसलकर 14,431.70 पर आ गया।
कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट का रुख रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 265 अंकों की गिरावट के साथ 49,786.47 पर खुला.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :