पंजाब के नए कप्तान के नाम पर अभी भी सस्पेंस, अंबिका सोनी ने सीएम बनने से किया इंकार

कल कैप्टन अमरिंदर के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद पंजाब में सियासत तेज हो गयी है की अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सुनील जाखड़ को लेकर अधिक संभावनाएं बनी हुई हैं।

कल कैप्टन अमरिंदर के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद पंजाब में सियासत तेज हो गयी है की अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सुनील जाखड़ को लेकर अधिक संभावनाएं बनी हुई हैं लेकिन अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद रविवार को चंडीगढ़ में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब पंजाब का मुख्यमंत्री कौन होगा ये दिल्ली में तय होगा और वहीं से इसकी घोषणा की जाएगी।

कई बड़े-बड़े नेताओं के नाम पर मंथन चल रहा है की पंजाब की कमान किसके हाथ में सौंपा जाए जिसका फैसला पूरे मंथन और सारे समीकरणों को देखते हुए लिया जाएगा। इससे पहले अम्बिका सोनी के नाम की चर्चा काफी थी की उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन उन्होंने इस ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद पहले नंबर पर सुनील जाखड़ और दूसरे पर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा जोरों पर है।

मुख्यमंत्री के पद के लिए इस समय सुनील जाखड़ ही सबसे आगे है इसी लिए उनके घर पर विधायकों का आना जाना लगा है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू भी इस रेस में पीछे नहीं है उनके घर पर भी विधायकों का ताता लगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button