बेटियों पर बुरी नजर रखने वाले सभ्य समाज के लिए कलंक- आरके तिवारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर की हर वेटी- हर महिला का सम्मान, अधिकार, सुरक्षा और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए शक्ति मिशन अभियान कार्यक्रम की शुरूआत 17 अक्टूबर को की थी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर की हर वेटी- हर महिला का सम्मान, अधिकार, सुरक्षा और स्वावलंबन सुनिश्चित करने के लिए शक्ति मिशन अभियान कार्यक्रम की शुरूआत 17 अक्टूबर को की थी।
इसी कार्यक्रम के तहत आज कासगंज जनपद के गोरहा स्थित कलावती नर्सिंग एंड पैरामेडिकल काॅलेज में शक्ति मिशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में छात्राओ को जागरूक किया गया।
कलावती नर्सिंग एंड पैरामेडिकल काॅलेज गोरहा में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पटियाली एसडीएम और डीआईओएस रविंद्र सिह, सदर सीओ आरके तिवारी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।इस दौरान काॅलेज के प्राचार्य रोहताश कुमार ने अथितियों को बुकें भेंट कर सम्मानित किया। बाद में काॅलेज की छात्राओ द्वारा वेटियो को जागरूक करने के नाटक की प्रस्तुति दी गई, ताकि बेटियां जागरूक होकर अपना सम्मान, सुरक्षा और अधिकार प्राप्त कर सके।
इस दौरान सदर सीओ आरके तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि, जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, बेटियो पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर कोई जगह नहीं है। यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक है।प्रदेश की पुलिस ऐसे अपराधियों से पूरी कठोरता से निपटेगी, इनकी दुर्गति तय है।
रिपोर्टर- अतुल यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :