एसटीएफ़ वाराणसी ने वेस्ट बंगाल जा रहे ट्रक पर लदे 70 लाख की कीमत के कफ़ सीरप किया बरामद…

एसटीएफ़ वाराणसी ने वेस्ट बंगाल जा रहे ट्रक पर लदे 70 लाख की कीमत के 39900 शीशी कफ़ सीरप को किया बरामद, 2 गिरफ़्तार, नशे में होता है इस्तेमाल

STF Varanasi seized Rs 70 lakh आजमगढ़ : एसटीएफ व वाराणसी व आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के समीप बलिया लखनऊ राजमार्ग पर भारी मात्रा में फैंसीडाईल कफ़ सिरप से लदे ट्रक को पकड़ा। ट्रक में ऊपर से मुर्गी दाना रखा गया था.

  • उसी की आड़ में नीचे भारी मात्रा में कफ सिरप जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थ के रूप में किया जाता है.
  • छिपा कर रखा गया था।
  • ट्रक पर सवार दो लोगों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

  • जिनकी पहचान अरुण पाल निवासी नेवादा बिहार व लवकुश पटेल निवासी फ़ेफ़ना बलिया के रुप में हुई।
  • पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कफ सिरप को आगरा स्थित फैक्ट्री से लौटकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जा रहे थे.
  • जहां से यह पूर्वी भारत और बांग्लादेश में तस्करी के माध्यम से भेजा जाना था।
  • पलिस के अनुसार इस कफ सिरप का इस्तेमाल मादक पदार्थ के रूप में किया जाता है.
  • और इसकी काफी डिमांड है।
  • टीम ने जब ट्रक में लदे माल की जांच कराई.

STF Varanasi seized Rs 70 lakh तो 300 बोरी मैं 39900 शीशी कफ सिरप बरामद हुआ:-

  • जिसकी कीमत करीब 70 लाख आंकी जा रही है।
  • ट्रक पर पश्चिम बंगाल का नंबर अंकित था।
  • चालक ने बताया कि उसको जानकारी नहीं है कि इसका क्या इस्तेमाल होता है।
  • ट्रक मालिक जय प्रकाश पांडे के निर्देश पर आगरा से लखनऊ सुल्तानपुर आजमगढ़ होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाने की कोशिश कर रहा था।
  • मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि फैंसीडाइल का उपयोग खांसी को रोकने के लिए किया जाता है.
  • इसमें कोडिन नामक केमिकल होता है.

  • जिसको ज्यादा संख्या में लेने पर नशा होता है।
  • ड्रग एडिक्ट लोग इसका उपयोग नशे के रूप में करते हैं।
  • इसके साथ ही जहां पर शराब प्रतिबंधित है वहां पर भी इसी काफी डिमांड होती है।
  • फिलहाल मामले में धारा 8/21 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

STF Varanasi seized Rs 70 lakh

Related Articles

Back to top button