कानपुर – विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी से एसटीएफ करेगी पूछताछ

कानपुर – विकास दुबे का खजांची निकला जय बाजपेयी, एक हफ्ते पहले 15 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे, जय ने विकास से 2% पर लिए थे 5.50 करोड़. 5.50 करोड़ को 5% पर किसी और को दिए थे. विकास के पैसे से बड़े स्तर पर चला रहा था BC.

एसटीएफ की गिरफ्त में जय वाजपेयी :-

विकास दुबे को 10 दिन के अंदर दी थी किश्त। विकास के खाते में डाले में थे 15 लाख रुपए। जय वाजपेयी ने हाल में ही दुबई में खरीदा था फ्लैट। जय वाजपेयी ने 15 करोड़ में खरीदा था फ्लैट। जय और विकास दुबई में उसी फ्लैट में रुकते थे. जय वाजपेयी अभी एसटीएफ की गिरफ्त में।

40 पुलिस की टीमों के साथ यूपी एसएटीएफ की टीमें खोज रहीं है विकास दुबे को :-

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से फरार मुख्य आरोपित विकास दुबे पर पुलिस का शिकंजा अब तेजी से कसता जा रहा है। करीब 40 पुलिस की टीमों के साथ उत्तर प्रदेश एसएटीएफ की टीमें भी विकास दुबे की खोज में लगी हैं।

एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड विकास दुबे के कई के सहयोगियों को हिरासत में लेने के बाद अब उसके फाइनेंसर जय वाजपेयी को शिकंजे में लिया है।

विकास के खजांची जय बाजपेयी को एसटीएफ कानपुर से लेकर लखनऊ पहुंची हैं। एसटीएफ की टीमें लखनऊ में अब  जय बाजपेयी से विकास दुबे के बारे में पड़ताल करेंगी। जय बाजपेयी के पास करीब हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक विकास दुबे का सारा काला कारोबार देखने का जिम्मा है।

जय बाजपेयी विकास दुबे की अघोषित संपत्तियों को ठिकाने लगाने के साथ उसका पैसा रियल इस्टेट तथा शराब के कारोबार में लगाता था।

Related Articles

Back to top button