स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे से अपना नाम लिया वापस, ऑस्ट्रेलिया टीम की बढ़ी परेशानी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक और नई मुश्किल में फंसता नज़र आ रहा है. कोहनी की चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से नाम वापस ले लिया है.
मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने एक बयान में कहा, ” हम स्वाभाविक रूप से निराश हैं कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं, हालांकि एनएसपी (राष्ट्रीय चयन पैनल) उन लोगों के फैसलों का सम्मान करता है जिन्होंने इस दौरे से बाहर रहने का विकल्प चुना है।”
स्मिथ की जनवरी 2019 में कोहनी की सर्जरी हुई थी जिसके कारण वह फरवरी-मार्च के घरेलू क्रिकेट से दूर रहे थे. लेकिन अब यह चोट फिर से उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है.
गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन टॉप-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज है, जोकि 850 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. आलराउंडरों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं, उनके 386 अंक हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :