WHO एक्सपर्ट के इस बयान से देश में पसरा सन्नाटा, कही ये बात
WHO ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि दुनिया में हर 10वां इंसान कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है।
WHO ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि दुनिया में हर 10वां इंसान कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है। WHO के इस दावे पर भरोसा करें तो इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों की संख्या से तकरीबन 20 गुना ज्यादा हो सकती है।
यही नहीं WHO ने चेतावनी दी है कि, आगे यह और खतरनाक हो सकता है। WHO में आपात कार्यक्रमों के प्रमुख डॉ. माइकल रियान ने कहा, ‘ये आंकड़े गांव से शहरों तक अलग हो सकते हैं. विभिन्न आयु वर्ग के हो सकते हैं। लेकिन इसका स्पष्ट मतलब यही है कि दुनिया की अधिकांश आबादी इस जोखिम के दायरे में आ चुकी है.’
कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक में उन्होंने कहा, ‘महामारी का फैलना अभी भी जारी है. हालांकि संक्रमण को दबाने और जान बचाने के तरीके भी उपलब्ध हैं. कई मौतों को टाल दिया गया है और कई जानें बचाई जा सकती हैं.’
डॉ. रियान ने बताया कि साउथ-ईस्ट एशिया में कोरोनो वायरस से हालात ज्यादा बिगड़े हैं। यूरोप और पश्चिमी भू-मध्य सागर में डेथ रेट काफी ज्यादा देखने को मिला। जबकि अफ्रीका और पश्चिमी प्रशांत के देशों में स्थिति काफी ज्यादा सकारात्मक थीं।
डॉ रियान ने कहा, ‘हमारा ताजा अनुमान कहता है कि विश्व के 10 फीसद लोग कोरोना वारयस की चपेट में आ चुके हैं. यानी दुनिया की लगभग 760 करोड़ जनसंख्या में से 76 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. ये संख्या WHO और जॉन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा बताई गई संख्या से कहीं अधिक हो सकती है.’
एक और रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में अब तक 3.5 करोड़ लोग ही कोरोना पॉजीटिव हैं. एक्सपर्ट बहुत पहले से कह रहे हैं कि कोरोना के पुष्टि किए गए मामलों की संख्या वास्तविक संख्या से बहुत कम हो सकती है। डॉ. रियान ने कहा कि कोरोना वायरस अभी भी दुनिया के कई हिस्सों में उभर रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :