किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात…
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए कृषि कानूनों के रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है, जिसके समर्थन में कई विपक्षी दल उतर आएं हैं।
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm law) के रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है, जिसके समर्थन में कई विपक्षी दल उतर आएं हैं। हालांकि, किसानों (Farmers) और सरकार के बीच लगातार बातचीत चल रही है, लेकिन किसान अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
किसानों (Farmers) के विरोध पर अभिनेता ने दी प्रतिक्रिया
वहीं इस प्रदर्शन को लेकर गुरदासपुर से भाजपा के लोकसभा सांसद और अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं बीजेपी और किसान (Farmers) दोनों के साथ हूं।
उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के बारे में सोचती है और पार्टी किसानों (Farmers) के साथ है। केंद्र ने हमेशा ही किसानों की बेहतरी के बारे में सोचा है। उन्होंने दुनिया से अपील की है कि किसानों और उनकी सरकार के बीच कोई न आए। यह उनका आपसी मामला है। दोनों पक्ष बातचीत से इसका हल निकालेंगे।
ये भी पढ़ें – गाजीपुर: मैं ब्राह्मण हूं इसलिए हो रही है कार्रवाई – गणेश दत्त मिश्रा
सांसद सनी ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट…
पॉलिटिशियन सांसद सनी ने ट्विटर और फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वह मामले में अड़चन डाल रहे हैं। ऐसे लोग किसानों (Farmers) के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे। इसमें उनका खुद का स्वार्थ हो सकता है।’
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2020
ये भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को किया गया नजरबंद
पुराने सहयोगी के बारे में लिखा…
सांसद सनी ने अपने पुराने साथी और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू के बयान पर भी सफाई देते हुए कहा कि दीप ने आंदोलन के मद्देनजर खालिस्तान की मांग को सही ठहराया था। उनका हरियाणा के एक पुलिस अफसर के साथ बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ था। उन्होंने कहा कि इलेक्शन में मेरे साथ रहे दीप लंबे अरसे से मेरे साथ नहीं हैं। वो जो भी बोल रहे हैं, वो उनका अपना नजरिया है। हमारी सरकार और पार्टी किसानों (Farmers) के साथ है और मुझे भरोसा है कि बातचीत के जरिए सही रास्ता निकल आएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :