भदोही पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। सपा के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए भदोही पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। सपा के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए भदोही पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को तीसरे मोर्चे का नेता होना चाहिए।
सपा नेता व महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी भदोही में पहुंचे। जहां उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया है और कार्यकर्ताओं से कहा है कि सभी लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुट जाएं और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाये।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बयान दिया कि अखिलेश यादव को तीसरे मोर्चे का नेता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी की 80 सीटों को देखते हुए उन्हें नेता बनाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा का अंग है। उन्होंने कहा कि 100- 100 सीटों पर मुसलमानों को टिकट देकर बसपा वोट कटवाती हैं उन्होंने कहा कि बसपा का भाजपा से पुराना साथ है । ओवैसी के विषय में उन्होंने बोलते हुए कहा कि वह वोट काटने वाले नेता है सपा की आंधी में लापता हो जाएंगे।
Report- Arun soni bhadohi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :