लखनऊ: राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिया गया ये बड़ा फैसला…
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एनसीआर के सात जनपदों में परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 22.56 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उन परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ एवं मुजफ्फरनगर चिन्हित किये गये हैं।
बैठक में गहन विचार-विमर्श
बैठक में इन जनपदों में इंस्टालेशन ऑफ बायो कोल प्लान्ट्स, इंस्टालेशन ऑफ बायो सीएनजी प्लान्ट्स, इंस्टालेशन ऑफ बायो मैन्योर प्लान्ट्स की स्थापना के सम्बन्ध में प्रोजेक्ट कम्पोनेन्ट एवं फाइनेंसिंग पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें : आखिर किन शर्तों पर व्हाइट हाउस छोड़ने को राजी हैं ट्रंप? घमासान अभी रहेगा जारी, पढ़ें पूरी खबर
परियोजना के अन्तर्गत एग्रीकल्चर रेजिड्यूज और दूसरे बायो डिग्रेडबल वेस्ट मैनेजमेन्ट के द्वारा एनसीआर के वर्णित जनपदों में बायो इनर्जी का उत्पादन किया जायेगा। प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनीज एवं एमएसएमई स्तर के उद्यमियों द्वारा किया जायेगा। साथ ही यह प्रोजेक्ट प्रथम आगत प्रथम प्रदत्त के आधार पर चलाया जायेगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :