लखनऊ – यूपी में बनेगा राज्य किन्नर आयोग, समाज कल्याण विभाग ने भेजा प्रस्ताव
लखनऊ – यूपी में बनेगा राज्य किन्नर आयोग, समाज कल्याण विभाग ने भेजा प्रस्ताव. शासन को विभाग ने भेजा प्रस्ताव. विभागीय प्रमुख सचिव आयोग में रहेंगे. इनके अलावा 5 ट्रांसजेंडर शामिल होंगे. किन्नर आयोग वाला तीसरा राज्य UP.
किन्नरों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार ने उतर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय लिया है। प्रस्ताव के अनुसार, राज्य मुख्यालय स्तर पर समाज कल्याण मंत्री इस बोर्ड के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव, समाज कल्याण उपाध्यक्ष होंगे।
इसी तरह से जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में स्थानीय इकाई का गठन होगा, जिसके सदस्य सचिव जिला समाज कल्याण अधिकारी होंगे। पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, सीडीओ और सभी कल्याण विभागों के अधिकारी इस इकाई के सदस्य होंगे।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उतर प्रदेश में 1 लाख 35 हजार 600 ट्रांसजेंडर हैं। हालांकि, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तमाम लोग जनगणना के समय किन्नर होने की जानकारी छिपाते हैं।
उतर प्रदेश के सभी पांच परिक्षेत्र बुंदेलखंड, पश्चिमांचल, पूर्वांचल, अवध और रूहेलखंड के एक-एक किन्नर भी इस बोर्ड में बतौर सदस्य शामिल किए जाएंगे। किन्नरों के लिए काम करने वाली दो एनजीओ भी के भी सदस्य इसमें रहेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :