कृषि राज्य मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे अमेठी, कही ये बात
देश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को केवीके कठौरा का औचक निरीक्षण किया।
देश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को केवीके कठौरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की कृषि विधेयक किसान हितैषी है। इससे किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।
शनिवार को कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा पहुंच कर धान की फसलों की प्रजातियां देखी। उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक बिल से देश के किसानों को फायदा होगा। उन्होंने बताया की एमएसपी पर प्रदेश में खरीद जारी रहेगी। सपा,कांग्रेस, बसपा के शोषण से ही किसान परेशान था। अब इस कृषि विधेयक से किसानों को फायदा पहुंचेगा और किसान अपने उत्पादन की बिक्री कहीं भी कर सकेंगे।
उन्होनें बताया कि केवीके अमेठी के भवन निर्माण व अन्य संसाधान के लिए केंद्र सरकार एक करोड 38 लाख व प्रदेश सरकार तीन करोड 28 लाख की राशि दी है। इस मौके नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह, डायरेक्टर एपी राव, केवीके कठौरा के अध्यक्ष डॉ. आरके आनंद, संयुक्त निदेशक कृषि अयोध्या मण्डल मधुबन यादव, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, प्रधान संघ के जिलाअध्यक्ष गौरव शिवराज सिंह, प्रधान एसबी सिंह, ओपी सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :