भारतीय स्टेट बैंक ने बढ़ाए मानक उधारी दर
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने स्टैंडर्ड लेंडिंग रेट या बेस रेट बढ़ा दिया है। SBI ने बेस रेट में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्टैंडर्ड लेंडिंग रेट या बेस रेट बढ़ा दिया है। SBI ने बेस रेट में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आधार दर बढ़कर 7.55 फीसदी हो गई है। नई आधार दर 15 दिसंबर, 2021 से प्रभावी है। हम आपको बता दें कि जनवरी 2019 के बाद बेस रेट में बढ़ोतरी का कर्ज लेने वालों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, इससे पहले कर्जदारों को कड़ी टक्कर मिलेगी।
फिलहाल ईबीएलआर में कोई बदलाव नहीं
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जनवरी 2019 से रेपो दर से जुड़ी बाहरी बेंचमार्क आधारित उधार दर (EBLR) को अपनाया है। फिलहाल ईबीएलआर में कोई बदलाव नहीं है और यह रिजर्व बैंक की मानक ब्याज दर में बदलाव के अनुसार बदलता है। हम आपको बता दें कि दिसंबर की क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर रखने का फैसला किया था।
इसे भी पढ़ें – यदि आप भी खाना खाने के तुरंत बाद करते हैं ये काम तो आज ही छोड़ दे इस आदत को…
आरबीआई ने बेस रेट की घोषणा 2010 में की थी। आरबीआई ने उस वक्त कहा था कि बैंकों को न सिर्फ कॉरपोरेट्स बल्कि आम जनता को भी सस्ते कर्ज देने होंगे। बता दें कि आधार दर वह दर है, जिससे कम पर कोई बैंक उधार नहीं दे सकता।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :