नौकरी छोड़कर शुरू किया मशरूम का बिजनेस और आज कमा रहीं है करोड़ों
दिव्या रावत आज उत्तराखंड में एक जाना-पहचाना नाम हैं। राष्ट्रपति की ओर से उन्हें कुछ वर्ष पहले नारी शक्ति अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इनकी कहानी हर किसी को प्रेरित करने वाली है। उत्तराखंड के चमोली जिले की ये रहने वाली हैं।
दिव्या रावत आज उत्तराखंड में एक जाना-पहचाना नाम हैं। राष्ट्रपति की ओर से उन्हें कुछ वर्ष पहले नारी शक्ति अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इनकी कहानी हर किसी को प्रेरित करने वाली है। उत्तराखंड के चमोली जिले की ये रहने वाली हैं।
25 किलोमीटर की दूरी पर उनका कोट कंडारा गांव स्थित है
इन्होंने ढर्रे से हटकर कुछ करने का न केवल सोचा, बल्कि करके भी दिखाया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे एक अच्छी कंपनी में ठीक-ठाक नौकरी कर रही थीं। कई नौकरी बदलने के बाद भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिल रही थी। ऐसे में वे अपने राज्य उत्तराखंड लौट गईं। चमोली जिले से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर उनका कोट कंडारा गांव स्थित है।
ये भी पढ़ें – गोवर्धन पूजा आज, जानें शुभ मुहूर्त में कैसे करें श्रीकृष्ण को खुश
दिव्या ने ठान लिया था कि उन्हें कुछ तो अलग करना है। उन्होंने देखा था कि लोग रोजगार नहीं होने की वजह से किस तरीके से पलायन कर रहे हैं। ऐसे में मशरूम का उत्पादन करने का प्रशिक्षण उन्होंने साल 2015 में ले लिया। उन्होंने मशरूम का व्यापार सिर्फ 3 लाख रुपये का निवेश करके शुरू कर दिया।
अब मशरूम गर्ल के नाम से भी जानी जाती हैं
उन्हें लोगों से बहुत कुछ सुनना भी पड़ा। बहुत से लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया, लेकिन दिव्या के इरादे मजबूत थे। वे बस आगे बढ़ती चली गयीं। धीरे-धीरे लोग उनसे जुड़ते चले गए। आलम यह है कि आज सालाना दो करोड़ से भी अधिक का उनका कारोबार हो रहा है। वे तो अब मशरूम गर्ल के नाम से भी जानी जाती हैं।
मशरूम की ब्रांड एंबेस्डर उन्हें उत्तराखंड सरकार ने घोषित कर दिया है। सबसे बड़ी बात है कि दिव्या जो मशरूम का उत्पादन कर रही हैं, उनमें से एक कीड़ाजड़ी की कार्डिसेफ मिलिटरीज प्रजाति का मशरूम भी शामिल है, जो कि हिमाचल क्षेत्र से नाता रखता है।
बाजार में यह दो से तीन लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बिकता है। दिव्या आज सौम्या फूड प्राइवेट कंपनी चला रही हैं और उनकी सफलता की कहानी हर किसी को प्रेरित कर रही है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :