एसएसपी खुद पैदल निकले रोड पर, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ, एएमयू के आसपास चलाया चेकिंग अभियान
अलीगढ़ में बढ़ते अपराधों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अलीगढ़ में पैदल मार्च निकालते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग की गई
अलीगढ़ में बढ़ते अपराधों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस फोर्स के साथ अलीगढ़ में पैदल मार्च निकालते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चैकिंग की गई, जहां उन्होंने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु दिन में दो बार पैदल मार्च निकाला जायेगा, वही दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रोजाना चैक किया जायेगा, बिना हेलमेट तीन सवारी के साथ संदिग्ध नंबर प्लेट के दो पहिया वाहनों के चालान किये जायेगें तथा चार पहिया वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी काले शीशे संदिग्ध नंबर प्लेट के साथ बिना सीट बैल्ट के वाहनों पर कार्यवाही सुनिश्चित है। संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा धार्मिक स्थानों पर भी चेकिंग अभियान चलेगा।
जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यूं तो एसएसपी कलानिधि नैथानी अक्सर कोई न कोई ऑपरेशन चलाते ही रहते हैं। साथ ही जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जिले भर में कई अथक प्रयास किए जा चुके हैं। वही आज सड़कों पर फर्राटे भरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद सड़कों पर उतर आए और सड़क पर फर्राटे भर रहे वाहन चालकों की स्वयं चेकिंग कर सख्त निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़े- बाँदा : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
वही एसएससी को सड़क पर पैदल चलते देख राजगीर दंग रह गए। इसी दौरान उन्होंने एटीएम के नजदीक या फिर किसी मुख्यालय पर बेवजह खड़े होने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की। बातचीत के दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि शासन के आदेश अनुसार आज पैदल मार्च किया गया है साथ ही बेवजह सड़कों पर मोटरसाइकिल से फर्राटे भर रहे वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है साथ ही एसएसपी ने चेतावनी भी दी है कि अगर आगे से बेवजह सड़क पर खड़े या फर्राटे भरते दिखाई दिए तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने एएमयू कैंपस के आसपास चेकिंग अभियान चलाया, इसके अलावा बैंक एटीएम भी चेक किए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :