फिरोजाबाद: किसानों की टोल को फ्री कराए जाने की चेतावनी पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, SSP ने किया पैदल मार्च
फिरोजाबाद: देश भर में किसानों के आंदोलन में टोल प्लाजा को फ्री कराए जाने की चेतावनी के बाद पुलिस फोर्स तैनात कराया गया।
फिरोजाबाद: देश भर में किसानों के आंदोलन में टोल प्लाजा को फ्री कराए जाने की चेतावनी के बाद पुलिस फोर्स तैनात कराया गया। दिन भर टोल तक किसी किसान नेता के न पहुंचने और राजा का ताल पर किसान नेताओं से ज्ञापन देने के बाद एसएसपी अजय कुमार पांडे (SSP Ajay Kumar Pandey) ने टूंडला टोल प्लाजा पर पैदल मार्च करते हुए पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना की। साथ ही पुलिस को जनता का हितैषी बताया।
टोल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा किसान बिल के विरोध में टोल को फ्री कराए जाने की चेतावनी दी गई थी, जिसे लेकर शनिवार को टोल पर एसएसपी अजय कुमार पांडे के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे।
ये भी पढ़ें – जानिए क्यों शनिवार के दिन खिचड़ी जरूर खाना चाहिए, होता है बहुत शुभ
फिरोजाबाद के एसएसपी (SSP) ने कहा कि पुलिस का मकसद यह था कि कोई कानून को अपने हाथ में न ले और जनता को भयमुक्त वातावरण मिले। इसके लिए पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी, फायर टेंडर, एंबुलेंस, खाली गाड़ियां, क्यूआरटी लगाई गई थी। इसका मकसद किसी को डराना धमकाना नहीं, बल्कि किसान भाइयों को कानून अपने हाथ में लेने से रोकना है।
कानून लेने की छूट किसी को नहीं मिलेगी- SSP
SSP ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेंगे तो उन पर मुकदमा दर्ज होगा, जिससे उन्हें परेशानी होगी। उनके बच्चों को परेशानी होगी। नौकरी पाने, असलाह के लाइसेंस लेने में उन्हें परेशानी होगी। हम नहीं चाहते कि हम किसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएं। कुछ किसान नेताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दिया है। कानून लेने की छूट किसी को नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें – ट्रंप की हार और बाइडेन की जीत के बाद अमेरिका के भारत को समर्थन पर विदेश मंत्रालय ने कही ये बात………
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :