जब एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद मोर्चा सँभालते हुए जनता से की अपील
SSP Abhishek Yadav :- इस समय पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. जिसके चलते देश में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है. इस लॉक डाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं. हालाकिं राज्य सरकारों ने इससे निपटने के इंतजाम कर रखे हैं मगर उनको अमली जामा पहनाने के लिए पर्याप्त साधन अभी भी मौजूद नहीं हैं.
जहाँ अभी भी लोग सरकारी मदद का इन्तजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ज़िले में गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आयी है मुजफ्फरनगर पुलिस। मुज़फ्फरनगर पुलिस ने एक सराहनीय पहल शुरू की है. मुज़फ्फरनगर पुलिस भूखों को खाना खिला रही है, डायल 112 पर सूचना मिलने पर मौके पर मुज़फ्फरनगर पुलिस पहुँच लोगों को भोजन खिला रही है, इतना ही नहीं मुज़फ्फरनगर पुलिस गरीब परिवार को जरूरत की सामग्री भी उपलब्ध करा रही है,
SSP Abhishek Yadav ने जनता से की अपील :-
मुज़फ्फरनगर एससपी अभिषेक यादव ने जनता से अपील करते हुए कि आप सभी लोग घर पर रहें। बेवजह घर से न निकलें। पुलिस आप लोगों की सुरक्षा के लिए है. अगर आप लोग बेवजह निकलेंगे तो आप लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :