SSC ने रद्द की 3261 पदों के लिए भर्तियां, नोटिस के जरिए उम्मीदवारों को दी जरुरी सूचना
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज़ 9 भर्तियों को रद्द कर दिया है. इसके संबंध में आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया गया है.
जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्टेंट (लेवल-6) ग्रुप B नॉन गजेटेड पदों पर भर्ती को रद्द कर दिया गया है. आयोग ने कहा है कि भर्ती को प्रशासनिक कारणों से रद्द किया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा आयोग ने SSC कंजर्वेशन ऑफिसर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता शर्तों में बदलाव कर दिया था. आयोग ने 10वीं पास के बजाय भर्ती को 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सीमित कर दिया था.
SSC ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के कुल 3261 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे थे. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर निर्धारित की गई थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :