SSC ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ सहित अन्य पदों का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें घर बैठे चेक
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2019 के तहत पीईटी/पीएसटी के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
कुल 5954 उम्मीदवारों को पेपर 2 के लिए सफल घोषित किया गया है। जिनमें 5446 पुरुष उम्मीदवार और 508 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।सफल उम्मीदवारों को अब पेपर 2 परीक्षा में भाग लेना होगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने सीआईएसएफ परीक्षा, 2019 में दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सहायक उप-निरीक्षक में उप-निरीक्षक की भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इस भर्ती के लिए आवंटित 1578 रिक्तियां हैं। इस भर्ती के लिए कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आवेदकों को पेपर 1 परीक्षा के अधीन किया गया था।
पेपर 1 परीक्षा के माध्यम से 45923 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के अधीन किया गया था। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार पीएसटी / पीईटी के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे।
पेपर 2 परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने से संबंधित सूचनाओं के लिए अभ्यर्थयों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :