महाराजगंज : एसएसबी की टीम ने 10 जीवित कछुआ ले जा रहे दो लोगों को पकड़ा

महाराजगंज : 66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी जोगियाबारी के प्रभारी उप निरीक्षक यशपाल सिंह को मुखबिर के द्वारा सूचना मिला की कुल्हुई बाजार से दो ब्यक्ति बोरे में रखकर कुछ वन्यजीव वस्तु बटईडीहा होते हुए नेपाल ले जाने की फिराक में है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक उप निरीक्षक यशपाल सिंह के अगुवाई में एक दल का गठन किया गया और वन विभाग लक्ष्मीपुर को भी सूचना दिया गया वन विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने

सभी संदिग्ध रास्तों पर अलर्ट हो गई और थोड़ी देर इन्तजार करने के बाद एक मोटर साइकिल पर सवार दो ब्यक्ति आते दिखाई दिये एसएसबी एवं वन विभाग की टीम को देखते ही बाइक चालक घबराने लगे और भागने की कोशिश भी किये जिन्हें

एस एस बी जवानो ने दौड़ा कर पकड़ा पकडे गये लोगों की तलाशी लिया गया तो उनके पास से बैग में रखे 10 अदत जीवित कछुआ बरामद हुआ वहीं पूछताछ में पकड़े गये एक ने अपना नाम छेदी लाल, उर्म 52 वर्ष वहीं दुसरे ने

रवि, उर्म 35 वर्ष बताया पकड़े गई समान मोटर साईकिल तथा युवकों को वन विभाग लक्ष्मीपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु एस एस बी ने सुपूर्द कर दिया।

Related Articles

Back to top button