अब नहीं चलेगी चीन की चालबाजी, भारत ने LAC को लेकर उठाया बड़ा कदम…
भारत और चीन के बीच एलएसी पर चल रहा गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन की चालबाजी को नाकाम करने के लिए भारत कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहता है. यही वजह है कि, एसएसबी ने भारत-भूटान सीमा पर 22 चौकियों का निर्माण कर दिया है.
भारत और चीन के बीच एलएसी पर चल रहा गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन की चालबाजी को नाकाम करने के लिए भारत कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहता है. यही वजह है कि, एसएसबी(SSB) ने भारत-भूटान सीमा पर 22 चौकियों का निर्माण कर दिया है. इन चौकियों के निर्माण हो जाने से अब एसएसबी(SSB) के पास समुद्र तल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर भी कई चौकियां हो गई हैं जहां से निगराई की जा सकती है.
भारत-भूटान सीमा पर एसएसबी(SSB) के जवान तैनात किए गए हैं. यहां पर जवान लगातार 24 घंटे दुश्मनों की किसी भी हरकत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए नजर गड़ाए रहते हैं. सीमा पर 22 चौकियों केनिर्माण के बाद अब यहां की सुरक्षा और भी पुख्ता हो गई है. 22 नई चौकियों के बनने से एसएसबी अपने स्वीकृत चौकियों के बेहद करीब पहुंच गई है. ये संख्या अब 722 हो गई है जबकि एसएसबी को 734 चौकियां बनाने की अनुमति है. ऐसे में अब जल्द ही बची हुई चौकियों का भी निर्माण कर एसएसबी अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को किया संबोधित, ये हैं बड़ी बातें…
मिली जानकारी के मुताबिक, वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के बीच, इन चौकियों का निर्माण कार्य पिछले वर्षों में बनाई गईं चौकियों की तुलना में बहुत तेजी से किया गया है. वहीं, अधिकारी ने आगे कहा कि कुल स्वीकृत की गईं चौकियों में अब सिर्फ 12 चौकियों का निर्माण होना ही बाकी है. ये 12 चौकियां भारत-भूटान बॉर्डर पर बनाई जानी हैं. ये वहां बनेंगी जहां पर लद्दाख की तरह तापमान माइनस जीरो हो जाता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :