वृंदावन : शुरू हुआ श्री कृष्ण महोत्सव कंस वध मेला

गोपाष्टमी की धूम पूरे उत्तर प्रदेश में है। पर वृंदावन और मथुरा में इसकी अलग ही रौनक है। यहाँ माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वाधान में हुआ श्री कृष्ण महोत्सव कंस वध मेला की शुरुआत हो गयी है।

गोपाष्टमी की धूम पूरे उत्तर प्रदेश में है। पर वृंदावन और मथुरा में इसकी अलग ही रौनक है। यहाँ माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वाधान में हुआ श्री कृष्ण महोत्सव कंस वध मेला की शुरुआत हो गयी है।

प्रातः काल पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर 10:00 बजे गौ-चारण लीला का आयोजन किया गया। वृंदावन से आई मंडली के द्वारा भव्य गौचरण लीला की गई। सर्वप्रथम परिषद के संरक्षक  नवीन नगर महामंत्री राकेश तिवारी द्वारा ठाकुर जी की आरती उतारकर लीला का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सांय 4:00 बजे पुराने बस स्टैंड के पास गोपाल आश्रम पर ठाकुर जी गौ चारण आने के लिए गए और वहां एकत्रित चतुर्वेदी समाज के बंधुओं ने “फूलन की बाजूबंद फूलन की माला,गऊ चराय घर आए नंदलाला” इस भावना के साथ ठाकुर जी गौ चारण कर वापस आए।

ये भी पढ़ें – एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं

इस अवसर पर माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश जी पाठक संरक्षक गण नवीन नगर ,गिरधारी लाल पाठक,अध्यक्ष  राकेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष गण मनोज पाठक, संजय अल्पाइन,कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी,संजीव चतुर्वेदी (एड),अमित पाठक गोपाल चतुर्वेदी अमित चतुर्वेदी नीरज चतुर्वेदी आदि ने सभी व्यवस्थाओं को संभाला।
इस अवसर पर युवा समिति के द्वारकेश तिवारी,सौरभ चतुर्वेदी, गोपाल पाठक,मुकुंद लाल चतुर्वेदी बैंक वाले आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

मास्क लगाकर से निर्धारित करते हुए कवि सम्मेलन में भाग ले

परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कल सांय कल 7:00 बजे विश्राम घाट पर अक्षय नवमी के उपलक्ष में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें दिल्ली, इटावा, आगरा, और मथुरा के कवि भाग लेंगे अतः समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर से निर्धारित करते हुए कवि सम्मेलन में भाग ले।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA

Related Articles

Back to top button