क्रिसमस डे पर खास: तंदूरी गोभी टिक्का बनाने की बेहद आसान तरीका

 आज 24 दिस्मबर है और कल यानि शुक्रवार को क्रिसमस डे है।  इस मौके पर आप अपने हाथों का बना तंदूरी गोभी टिक्का खिला कर खूब तारीफें लूट सकती हैं।

 आज 24 दिस्मबर है और कल यानि शुक्रवार को क्रिसमस डे है। इस मौके पर आप अपने हाथों का बना तंदूरी गोभी टिक्का खिला कर खूब तारीफें लूट सकती हैं। और वैसे भी सर्दियों में गोभी आसानी से मिल भी जाती है। 

सर्दियों में मटर, गोभी, पालक, मेथी जैसी कई सब्जियां हैं, जो खाने का स्वाद बढ़ाती हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ मजेदार बनाना चाहते हैं, तो तंदूरी गोभी टिक्का बेस्ट है. इसे बनाने में वक्त ज्यादा लगेगा लेकिन परिवार के लोग इसे खाकर आपकी तारीफ ही करेंगे। जानें टिक्का बनाने की विधि-

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

सामग्री

गोभी- 1

गाढ़ा दही- 1 कप

लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच

गरम मसाला पाउडर- 1 चम्मच

चाट मसाला पाउडर- 1 चम्मच

Tandoori Cabbage Tikka

ये भी पढ़ें – महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ सिपाही होटल के कमरे में कर रहा था ‘घिनौना काम’ और फिर …

हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच

धनिया पाउडर- 1 चम्मच

अजवाइन- 1/2 चम्मच

कसूरी मेथी- 1 चम्मच

बेसन- 3 चम्मच

तेल- आवश्यकतानुसार

नमक- स्वादानुसार

ये भी पढ़ें – कन्नौज: खेत में मिला कुछ ऐसा कि जिसे देख पूरे गांव ने मच गयी सनसनी …

विधि- गोभी की कलियों को काटकर धो लें और चार से पांच मिनट तक भाप में पका लें. गोभी को भाप पर पकाने से मसाले बेहतर तरीके से उसमें समा पाते हैं. भाप पर पकी हुई को गोभी को एक बड़े से बाउल में निकाल लें।

Tandoori Cabbage Tikka

उस बाउल में तेल के अलावा अन्य सभी सामग्री डालें और हल्के हाथों से मिलाएं. बाउल को ढककर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. कड़ाही में आवश्यकतानुसार तेल गर्म करें और उसमें गोभी के टुकड़ों को डालें. मध्यम आंच पर कुछ मिनट तक पकाएं. तली हुई गोभी एक बाउल में निकालें।

कोयले का एक छोटा-सा टुकड़ा गर्म करें. जब कोयला लाल हो जाए तो उसे एक स्टील की कटोरी में डालें. इस कटोरी को तंदूरी गोभी वाले बाउल के बीच में रख दें. कटोरी में एक चम्मच घी डालें और बाउल को एक मिनट के लिए ढक दें. ऐसा करने से कोयले का फ्लेवर गोभी टिक्का में समा जाएगा. तंदूरी गोभी को सर्विंग प्लेट में डालें. हरी चटनी और प्याज के छल्लों के साथ सर्व करें।

Related Articles

Back to top button